हिन्दू संगठन का बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन
हिन्दू संगठन का बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन  Raj Express
दक्षिण भारत

अजान के समय युवक ने बजाया हनुमान भजन, बहस के बाद हुई झड़प, लोगों ने किया विरोध

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • बेंगलुरु में हनुमान भजन बजाने पर हुआ विवाद।

  • हिन्दू संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन।

  • तीन लोगों की गिरफ्तारी।

Controversy over Playing Hanuman Bhajan at the Time of Azaan : कर्नाटक। बेंगलुरु में एक दुकानदार ने अजान के समय हनुमान भजन बजा दिया। इसके बाद एक विशेष समुदाय के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसके बाद मंगलवार को बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन के लोग दुकानदार पर हमला करने वाले लोगों के घर सामने पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

यह है मामला

दरअसल, बीते दिन रविवार की शाम को हलासुरू गेट पुलिस थाना क्षेत्र में कब्बनपेट इलाके के सिद्दन्नागल्ली में एक दुकानदार हनुमान भजन चला रहा था। इसी दौरान विशेष समुदाय के कुछ लोगों ने आकर उसके साथ मारपीट की। घटना का वीडियो दुकान में लगे CCTV में कैद हो गया। जिसके बाद दुकानदार ने पुलिस में जाकर इसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि सभी संदिग्धों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है। उन्होंने बताया कि दुकानदार के तेज आवाज में 'हनुमान चालीसा' बजाने को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि पुलिस ने कहा कि उन्हें आरोप के समर्थन में कोई ठोस सबूत नहीं मिला और शिकायत में भी इसका जिक्र नहीं है।

FIR के अनुसार, तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। यह घटना रविवार शाम को हलासुरू गेट पुलिस थाना क्षेत्र में कब्बनपेट इलाके के सिद्दन्नागल्ली में हुई। इस घटना का कथित सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर आया। इसमें युवाओं का एक समूह तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर दुकानदार से झगड़ता दिख रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर हमने हलासुरू पुलिस थाने में एक एफआईआर दर्ज की है और घटना के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

दुकानदार ने मीडिया को बताया कि, मैं हनुमान भजन बजा रहा था। 4-5 लोग आए और कहा कि यह अज़ान का समय है और यदि तुम इसे बजाओगे तो हम तुम्हें पीटेंगे। उन्होंने मुझे पीटा और मुझे धमकी भी दी कि वे मुझ पर चाकू से वार करेंगे। उस दुकानदार का कहना है जिस पर तेज़ संगीत बजाने के कारण पाँच से अधिक लोगों के एक समूह ने हमला किया था। तीखी बहस के बीच उनमें से एक ने मेरा कॉलर पकड़ लिया। जवाबी कार्रवाई की कोशिश की लेकिन मुझे दुकान से बाहर खींचा और मारपीट की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT