मुरादाबाद में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान भूल फजीहत में फंसे सपा सांसद
मुरादाबाद में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान भूल फजीहत में फंसे सपा सांसद Social Media
भारत

मुरादाबाद में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान भूल फजीहत में फंसे सपा सांसद

Author : Priyanka Sahu

उत्‍तर प्रदेश, भारत। राष्ट्रीय प्रतीक अर्थात भारत की राष्ट्रीय पहचान का आधार, इसकी विशिष्ट पहचान और विरासत का कारण राष्ट्रीय पहचान है, जो भारतीय नागरिकों के दिलों में देशभक्ति और गर्व की भावना को महसूस कराता है। इसी तरह भारत का राष्ट्र गान अनेक अवसरों पर बजाया एवं गाया जाता है, जिससे बच्चे भी वाकिफ हैं। इसी तरह देश में इस साल 15 अगस्‍त को 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, जगह-जगह झंडारोहण कार्यक्रम हुए। इसी तरह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुरादाबाद के गलशहीद पार्क में ध्वजारोहण के आयोजन में सांसद डॉ. एसटी हसन को बतौर मुख्य अतिथि बुलाकर ध्वजारोहण कराया गया, इसके बाद जब राष्ट्रगान हुआ, तब डॉ.एसटी हसन राष्ट्रगान भूल गए।

राष्ट्रगान की पंक्तियां भूले सपा कार्यकर्ता और समर्थक :

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण कार्यक्रम में पहुंचे सांसद डॉ.एसटी हसन की स्थिति उस समय असहज हो गई, जब ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान शुरू हुआ। राष्ट्रगान की एक दो पंक्ति गाते हुए वहां मौजूद कई सपा कार्यकर्ता और समर्थक पंक्तियां भूल गए और आधा अधूरा राष्ट्रगान गाकर पूरा कर दिया। तो वहीं, राष्ट्रगान पूरा न गा पाने से वहां अजीब सी स्थिति नजर आई। वहां खड़े सब लोग एक-दूसरे का मुंह ताकने लगे।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने मचाई उथल-पुथल :

तो वहीं, इस वाकिए का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही उथल पुथल मचा दी और जनप्रतिनिधि को राष्ट्रगान तक याद न होने की बातें होने लगीं। हर जगह सपा के सांसद भूले राष्ट्रगान का वीडियो वायरल होने लगा। सांसद के साथ हुए इस वाकये पर कुछ लोगों ने जमकर चुटकी ली। तो कुछ लोगों ने इसे राष्ट्र गान का अपमान बताया।

राष्ट्रगान भूलने पर सांसद डॉ. एसटी हसन की सफाई :

इस बीच मुरादाबाद के सांसद हसन से जब राष्ट्रगान भूलने के बारे में बात की तो सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने सफाई देते हुए कहा कि, ''मुझे पूरा राष्ट्रगान याद है, सुना भी सकता हूं। कार्यक्रम में मौजूद तमाम समर्थक राष्ट्रगान गा रहे थे, उनके पंक्तियां भूलने पर वह भी चुप हो गए।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT