#modiji_cancel12thboards: क्‍या PM मोदी स्‍वीकार करेंगे छात्रों की अपील...
#modiji_cancel12thboards: क्‍या PM मोदी स्‍वीकार करेंगे छात्रों की अपील... Priyanka Sahu -RE
भारत

#modiji_cancel12thboards: क्‍या PM मोदी स्‍वीकार करेंगे छात्रों की अपील...

Author : Priyanka Sahu

#modiji_cancel12thboards: देशभर में महामारी कोरोना के संकटकाल के दौर में सीबीएसई कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए छात्रों ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए अपनी राय दे रहे हैं। इसके मद्देनजर आज सुबह से ही सोशल मीडिया के प्‍लेटफॉर्म ट्विटर पर #modiji_cancel12thboards ट्रेंड होता नजर आया है।

12वीं परीक्षा रद्द या स्थगित की घोषणा का इंतजार :

दरअसल, देशभर में कोरोना संक्रमण के चलते हालात गंभीर है। कई राज्‍यों में लॉकडाउन एवं कर्फ्यू लागू है, शैक्षणिक संस्थान बंद हैं। तो वहीं, कोरोना के इस संकटकाल में इस साल 2021 की बोर्ड एक्‍जाम सही समय पर नहीं हो पा रहे हैं और अब कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण CBSE सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के अंदर डर और चिंता देखने को मिल रही है। इस दौरान छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द या आगे स्थगित करने की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। क्‍योंकि, CBSE ने अभी तक कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के लिए कोई तारीख जारी नहीं की है, जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है।

हैशटैग के साथ ट्विटर यूजर्स साझा कर रहे ट्वीट-

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और केंद्र सरकार को टैग करते हुए ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे हैशटैग #modiji_cancel12thboards पर ट्विटर यूजर्स अपने-अपने अंदाज में ट्वीट साझा कर रहे है। यूजर्स ट्रेंड हो रहे हैशटैग #modiji_cancel12thboards , #CancelBoardExams2021 और #CancelExamsSaveStudents जैसे हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर ट्वीट और अपनी राय पोस्ट करते हुए सीबीएसई 12 बोर्ड परीक्षा रद्द करने का अनुरोध कर रहे हैं।

छात्रों द्वारा पोस्ट किए गए कुछ ट्वीट्स-

इस दौरान एक छात्र ने ट्वीट कर लिखा- नरेंद्र मोदी जी और रमेश पोखरियाल निशंक जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि, कृपया 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दें, क्योंकि जो कुछ हो रहा है उसके कारण हम छात्र अधिक दबाव में हैं और हम अपने और अपने माता-पिता के जीवन को खतरे में नहीं डालना चाहते हैं।

अब देखना यह है कि, केंद्र की मोदी सरकार और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा क्‍या छात्रों की अपील को स्‍वीकार करेंगे या नहीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT