भावनगर-बान्द्रा के बीच चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
भावनगर-बान्द्रा के बीच चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन Social Media
भारत

भावनगर-बान्द्रा के बीच चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

News Agency

भावनगर। आगामी रक्षाबंधन एवं अन्य त्यौहारों को ध्यान में रखकर यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे ने भावनगर टर्मिनस और बांद्रा टर्मिनस के बीच विशेष किराए पर विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक माशूक अहमद के अनुसार इन विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। ट्रेन संख्या 092009207 भावनगर-बांद्रा-भावनगर सुपरफास्ट स्पेशल [4 फेरे] : ट्रेन नंबर 09207 बांद्रा-भावनगर सुपरफास्ट स्पेशल 13 अगस्त (शनिवार) को बान्द्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.25 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी।

इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09208 भावनगर-बांद्रा सुपरफास्ट स्पेशल 14 अगस्त (रविवार) को भावनगर टर्मिनस से 14.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.00 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भावनगर परा, धोला, बोटाद, सुरेन्द्रनगर गेट, विरमगाम, अहमदाबाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी।

इन दोनों ट्रेनों में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर एवं सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। 13 एवं 14 अगस्त को चलने वाली ट्रेन नंबर 09207/09208 की बुकिंग आठ अगस्त से तथा एक और दो सितंबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 092009207 की बुकिंग नौ अगस्त से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। यात्री इन ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इएनक्यूयूआईआरवाय.आईएनडीआईएएनआरएआईएल.जीओवी.आईएन पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT