NEET PG 2022 के एग्जाम नहीं होंगे स्थगित
NEET PG 2022 के एग्जाम नहीं होंगे स्थगित Social Media
भारत

NEET PG 2022 के एग्जाम नहीं होंगे स्थगित, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की खारिज

Priyanka Sahu

NEET PG Exam 2022 : पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET PG) 2022 को लेकर 21 मई को नीट पीजी की परीक्षा आयोजित होनी है, लेकिन स्टूडेंट्स इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर हुई है जिस पर आज सुनवाई हुई।

सुप्रीम कोर्ट में याचिका की खारिज :

इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी 2022 को स्थगित करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है और सुनवाई के वक्त सुप्रीम कोर्ट ने कहा है- नीट पीजी 2022 को स्थगित करने के अनुरोध पर विचार नहीं किया जा सकता, क्योंकि इससे मरीजों की देखभाल और डॉक्टरों के करियर पर असर पड़ेगा। मरीजों की देखभाल सर्वोपरि है। अब नीट पीजी परीक्षा निर्धारित तिथि 21 मई को ही आयोजित होगी। शीर्ष अदालत के फैसले के बाद आज इसके एडमिट कार्ड ( NEET PG Admit Card ) जारी किए जा सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट की ओर से आगे यह भी कहा गया है कि, "नीट पीजी की तिथि आगे बढ़ाने से जनवरी 2016 में अदालत द्वारा निर्धारित एडमिशन शेड्यूल पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा। इस शेड्यूल के मुताबिक नीट पीजी 2022 परीक्षा की प्रक्रिया पहले ही चार माह देरी से चल रही है। केंद्र ने कहा कि नीट पीजी 2023-24 परीक्षा जनवरी 2023 में तय की गई है। सरकार का प्रयास है कि पिछले 2 वर्षों के दौरान कोविड -19 के कारण पटरी से उतरा एडमिशन शेड्यूल वापस पटरी पर लाया जाए।"

बता दें कि, कोर्ट ने केंद्र के इस तर्क को स्वीकार किया कि, "अस्पतालों में पहले से ही रेजिडेंट डॉक्टरों की कमी है, क्योंकि इस साल पीजी डॉक्टरों के 2 बैच थे। किसी भी प्रकार की राहत सै मरीजों की देखभाल और डॉक्टरों की उपलब्धता पर असर पड़ेगा। यह उन 2.06 लाख डॉक्टरों के करियर को भी प्रभावित करेगा जिन्होंने इस साल नीट-पीजी की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT