तमिलनाडु:इंसानियत शर्मसार-7 साल की मासूम का बेरहमी से बलात्कार व हत्या
तमिलनाडु:इंसानियत शर्मसार-7 साल की मासूम का बेरहमी से बलात्कार व हत्या Social Media
भारत

तमिलनाडु:इंसानियत शर्मसार-7 साल की मासूम का बेरहमी से बलात्कार व हत्या

Author : Priyanka Sahu

तमिलनाडु, भारत। देश में संकटकाल के बीच मानवता को शर्मसार करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। ऐसी खबरें देख कर व सुन कर ऐसा लगता है, जैसे इस दुनिया में कोई इंसानियत बची है ही नहीं, क्योंकि दरिंदे अपनी सभी हदों को पार कर रहे हैं और अब तमिलनाडु में सात साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार कर बर्बरतापूर्वक हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।

3 लोगों ने बेरहमी से किया बलात्कार :

देश के कई राज्यों में दरिंदों द्वारा इस तरह की शर्मनाक हरकतें सामने आती रहती हैं और अब तमिलनाडु के पुदुकोट्टई जिले में 7 साल की मासूम जयप्रिया के साथ 3 अज्ञात लोगों ने बेरहमी से बलात्कार किया और फिर उसकी क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी, उसका शव पुडुकोट्टई जिले के अवुदैयारकोविल के पास अंबल गांव में एक झाड़ी में मिला था। दरिंदो ने मासूम के साथ क्रूरता की, आखिर कोई व्यक्ति इतना अमानवीय कैसे हो सकता है।

इस दौरान ये बात भी सामने आई है कि, कल लड़की की मां ने इमबल पुलिस के पास एक गुमशुदगी दर्ज कराई और खोज को तेज कर दिया गया, बाद में उसका शव कई चोटों के साथ झाड़ियों में मिला, हालांकि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पुदुक्कोट्टई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

सोशल मीडिया पर न्याय की मांग :

नाबालिक के साथ की गई इस मानवता को शर्मसार करने वाली वाली घटना के चलते सोशल मीडिया वेबसाइटों पर लोग जयप्रिया के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर हैशटैग #JusticeForJayapriya ट्रेंड हो रहा है। ट्विटर यूजर्स इसी हैशटैग पर अपनी अपनी प्रतिकिय्रा दे रहे हैं और मासूम जयप्रिया के लिए सोशल मीडिया पर न्याय की मांग की जा रही है। कह रहे हैं कि, मासूम के साथ की गई इस तरह की शर्मनाक हरकत को अंजाम देने वाले दरिंदों को सजा मिलनी चाहिए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT