तमिलनाडु सरकार ने इस तारीख तक बढ़ाया  लॉकडाउन
तमिलनाडु सरकार ने इस तारीख तक बढ़ाया लॉकडाउन Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

तमिलनाडु सरकार ने इस तारीख तक बढ़ाया लॉकडाउन

Author : Kavita Singh Rathore

तमिलनाडु, भारत। आज पूरे देश में कोरोना से कोहराम मचा हुआ है। आज सभी देश कोरोना की इस जंग में वैक्सीन पर ही निर्भर हैं। वहीं, भारत सरकार जनता को अब भी घर में रहने या अधिक जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलने का सुझाव दे रही है। ऐसे हालातों के बीच देश के कई राज्य की सरकारें अपने राज्य में लॉकडाउन को लगातार जारी रखना ही उचित समझ रही है। इसी राह पर चलते हुए आज यानि शनिवार को तमिलनाडु सरकार ने भी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।

तमिलनाडु में बढ़ी लॉकडाउन की अवधि :

दरअसल, देश में कोरोना का आंकड़ा आज 2 करोड़ को पार कर गया है। इसी के चलते कई राज्यों की सरकारों ने अपने राज्य में लॉकडाउन को लगातार लागू रखा है। वहीं, अब तमिलनाडु की पलानीस्वामी सरकार ने भी कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए अपने राज्य में भी लॉकडाउन को कुछ और दिनों तक बढ़ाने का फैसला किया है। यानि अब तमिलनाडु में लगातार 14 जून तक लॉकडाउन रहेगा। तमिलनाडु में मुख्यमंत्री ने आज ऐलान कर जानकारी दी है कि, राज्य में लॉकडाउन की अवधि को 14 जून तक बढ़ाया गया है। हालांकि इस दौरान राज्य में कुछ मामलों में छूट दी गई है।

कोरोना के मामले में तमिलनाडु का स्थान :

बताते चलें, इससे पहले भी कई राज्यों की सरकारों द्वारा कोरोना से रोकथाम के लिए अपने अपने राज में लॉकडाउन या कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई जा चुकी है। जबकि, पूरे देशभर में कोरोना के मामले में देखा जाये तो, तमिलनाडु का स्थान चौथे नंबर पर है। तमिलनाडु में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा 21 लाख के ऊपर पहुंच चुका है। यहां कोरोना से संक्रमित हुए कुल मरीजों की कुल संख्या 21,95,402 तक पहुंच गई है और एक्टिव लोगों का आंकड़ा 2,68,968 है। जबकि मरने वालों की संख्या 26,128 है। हालांकि, राहत की बात यह है कि, यहाँ रिकवर हुए लोगों का आंकड़ा 19,00,306 है यानी जितने लोग संक्रमित हुए हैं उससे कहीं गुना ज्यादा लोग अब ठीक होकर अपने घरों में हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT