महंगाई का असर अब दूध पर भी, अमूल और मदर डेरी दूध हुआ महंगा
महंगाई का असर अब दूध पर भी, अमूल और मदर डेरी दूध हुआ महंगा  Social Media
भारत

महंगाई का असर अब दूध पर भी, अमूल और मदर डेरी दूध हुआ महंगा

Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। अमूल ने अमूल गोल्ड और अमूल ताजा के दाम में दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ोतरी की है। गुजरात, मुंबई, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में रविवार से बढ़े हुए दाम लागू होंगे। वहीं मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में 3 रुपये प्रति लीटर तक दूध के दाम में बढ़ोतरी की है।

मदर डेरी का बुल्क मिल्डेड मिल्क(टोकेन मिल्क) जो पहले 40 रुपये प्रति लीटर था, वहीं अब बढ़कर 42 रुपये प्रति लीटर हो गया है। फुल क्रीम मिल्क पहले 53 रुपये प्रति लीटर के दाम पर उपलब्ध था, वहीं अब 3 रुपये बढ़कर 55 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

दोनों बड़ी कंपनी अमूल और मदर डेयरी का कहना है कि, देशभर के कई राज्यो में दूध उत्पादन में कमी आई है। इसका सबसे बड़ा कारण मानसून और फ्लश सीजन के शुरू होने में देरी की वजह से हुआ है। वहीं, पर्यावरण के दुष्प्रभाव का भी इसर पड़ा है, जिसके बाद चारे के दाम में भी इजाफा हुआ है। यही कारण है कि, दूध उत्पादकों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।

अमूल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मुंबई, अहमदाबाद, साणंद में 15 दिसंबर से दूध की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर तक दाम बढ़ाने का फैसला किया है। रविवार से आधा लीटर वाले फुल क्रीम दूध अमूल गोल्ड के दाम बढ़कर 28 रुपये हो गए हैं। वहीं, अमूल ताजा की आधा लीटर वाली थैली के दाम 21 रुपये से बढ़कर 22 रुपये हो गयी हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT