अफगान सिखों के अंतिम जत्थे को शीघ्र निकालने की संभावना
अफगान सिखों के अंतिम जत्थे को शीघ्र निकालने की संभावना Social Media
भारत

अफगान सिखों के अंतिम जत्थे को शीघ्र निकालने की संभावना

Author : News Agency

नई दिल्ली। एक सामाजिक कार्यकर्ता विक्रमजीत साहनी (Vikramjeet Sahni) ने कहा है कि 180 अफगान सिखों और हिंदुओं के अंतिम जत्थे को बुधवार को काबुल (Kabul) से एक विशेष भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के विमान से निकाले जाने की संभावना है।

श्री विक्रमजीत साहनी (Vikramjeet Sahni) ने कहा कि जो परिवार भारत (India) वापस आ गए हैं, उन्हें अपना भरण-पोषण करने और उनकी आजीविका के लिए मदद की जाएगी। श्री साहनी ने यूनीवार्ता से कहा, '' हम 'मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी योजना' चला रहे हैं जिसके तहत अफगान सिख शरणार्थियों को एक वर्ष के लिए उनके सभी खर्चों को वहन करने में सहायता प्रदान की जाएगी।"

श्री विक्रमजीत साहनी (Vikramjeet Sahni) जो विश्व पंजाबी संगठन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष भी है। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी उनके द्वारा भेजी गई चार्टर्ड उड़ानों से लगभग 500 अफगान सिख शरणार्थियों को निकाला गया था। उन्होंने कहा,'' हम पश्चिमी दिल्ली के प्रताप नगर में अफगान सिखों का पुनर्वास कर रहे हैं। हम निकासी पर विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय कर रहे हैं।"

गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली में गुरु ग्रंथ साहिब की पवित्र ग्रंथ की तीन प्रतिलिपि के साथ 44 अफगानी सिख यहां पहुंचे। जबकि 40 को सोमवार को अफगानिस्तान से निकाला गया था। बाकी 180 अफगान सिख काबुल के गुरुद्वारा करते परवान में है, जहां उन्होंने शरण ली हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT