प्रणब मुखर्जी की जयंती पर PM समेत इन नेताओं ने नमन किया
प्रणब मुखर्जी की जयंती पर PM समेत इन नेताओं ने नमन किया Raj Express
भारत

राष्ट्र के विकास में अतुल्य योगदान देने वाले जननेता प्रणब मुखर्जी की जयंती पर PM समेत इन नेताओं ने नमन किया

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की आज जयंती

  • तमाम नेताओं ने प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी

  • प्रणब मुखर्जी का समर्पण और ज्ञान प्रगति की दिशा में हमारी यात्रा में हमेशा एक मार्गदर्शक शक्ति रहेगा: PM

Pranab Mukherjee Birth Anniversary: लोकप्रिय जननेता, पूर्व राष्ट्रपति, 'भारत रत्न' प्रणब मुखर्जी की आज सोमवार 11 दिसंबर को जयंती है, इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी है। देश के 13वें राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी का जन्म 11 दिसंबर, 1935 को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मिराती गांव में हुआ था। काफी प्रभावी राजनीतिज्ञ रहे प्रणब मुखर्जी ने कांग्रेस पार्टी और भारत सरकार की समस्याओं को सुलझाने में अपनी अहम भूमिका निभाई साथ ही राष्ट्र के समग्र विकास में अतुल्य योगदान दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा- श्री प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि, जिनकी राजनीति कौशल और बौद्धिक गहराई ने हमारे देश की दिशा को गहराई से आकार दिया। उनकी अंतर्दृष्टि और नेतृत्व अमूल्य था, और व्यक्तिगत स्तर पर, हमारी बातचीत हमेशा समृद्ध रही। उनका समर्पण और ज्ञान प्रगति की दिशा में हमारी यात्रा में हमेशा एक मार्गदर्शक शक्ति रहेगा।

लोकप्रिय जननेता, पूर्व राष्ट्रपति, 'भारत रत्न' प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! राष्ट्र के समग्र विकास में उनके अतुल्य योगदान अविस्मरणीय हैं।
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ
प्रसिद्ध राजनेता एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न से अलंकृत प्रणब मुखर्जी जी की जयंती पर शत्-शत् नमन।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
देश के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न से सम्मानित श्री प्रणब मुखर्जी जी को उनकी जयंती पर कोटि- कोटि नमन। देशहित में उनके योगदान तथा लोक कल्याण हेतु किये गए सामाजिक कार्यों के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT