हरियाणा: रेवाड़ी जिले में खुदाई करते समय दीवार गिरने से तीन की मौत
हरियाणा: रेवाड़ी जिले में खुदाई करते समय दीवार गिरने से तीन की मौत Social Media
भारत

हरियाणा: रेवाड़ी जिले में खुदाई करते समय दीवार गिरने से तीन की मौत

Author : Kavita Singh Rathore

हरियाणा, भारत। देश में अब भी उतार चढ़ाव के साथ कोरोना संकट जारी है। इसी दौरान ही हाल ही में पूरे देश से कई छोटी-बड़ी घटनाओं की खबरें सामने आती रही हैं। चाहे वो प्राकृतिक आपदा भूकंप हो, कोई सड़क दुर्घटना या कोई अन्य हादसा। इसी कड़ी में आज गुरुवार को हरियाणा के रेवाड़ी जिले से एक बड़े हादसे होने की खबर सामने आई है। इस हादसे के तहत खुदाई करते समय दीवार गिरने से बड़ी दुर्घटना हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।

हादसे में तीन लोगों की मौत :

दरअसल, आज देश के अलग-अलग राज्यों से कई तरह के हादसों की खबरें लगातार सामने आ ही रही हैं। इसी कड़ी में हरियाणा के रेवाड़ी जिले के मोहल्ला बलभद्र सराय से गुरुवार को एक बड़े हादसे की खबर मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हादसे के तहत बेसमेंट की खुदाई करते समय एक दीवार गिरने से कई लोग की दबने से जान चली गई। जिन लोगों की जान गई है उनमें ठेकेदार व तीन मजदूर शामिल हैं। हालांकि, इन चारों में से एक को जिंदा बचा लिया गया है, लेकिन बाकि तीन लोगों की मौत हो गई। जिंदा बचने वाले व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस :

इस हादसे के होने के कुछ देर में ही पुलिस को जानकारी देदी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस फायर ब्रिगेड, नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी को लेकर घटना स्थल पर पहुंची और राहत-बचाव का कार्य शुरू किया। ख़बरों की मानें तो यह घटना शाम के समय घटी, इसके बाद राहत-बचाव कुछ घंटों बाद आठ बजे के आसपास तक जारी रहा। इस हादसे में मरने वाले तीन मजदूरों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। बताते चलें, रेवाड़ी के मोहल्ला बलभद्र सराय में पिछले कुछ दिनों से भवन निर्माण का कार्य जारी है। इसी दौरान आज यह घटना घटित हुई।

मरने वालों की पहचान :

बेसमेंट में हो रही खुदाई के कार्य के दौरान दीवार गिरने से जिन मजदूरों की जान गई है, उनमें मध्य प्रदेश के रहने वाले पप्पू, सुनीता बाई व लक्ष्मीबाई और ठेकेदार प्रेम काम कर रहे थे। खुदाई के दौरान पड़ोसी की पुरानी दीवार इन लोगों पर भरभराकर गिर गई। यह दीवार मिट्टी खिसकने से गिर गई और यह चारों दीवार के निचे दब गए। चार लोगों के दबने की खबर तुरंत आसपास काम कर रहे अन्य मजदूरों ने शोर मचा कर सब को दी। इसके बाद घटनास्थल पर कई जेसीबी के साथ ही फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की गाड़ी तैनात कर दी गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT