पश्चिम बंगाल की चुनावी साल में TMC को एक ओर झटका-दीपक हल्दर ने छोड़ी पार्टी
पश्चिम बंगाल की चुनावी साल में TMC को एक ओर झटका-दीपक हल्दर ने छोड़ी पार्टी Twiter
भारत

पश्चिम बंगाल की चुनावी साल में TMC को एक ओर झटका-दीपक हल्दर ने छोड़ी पार्टी

Author : Priyanka Sahu

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल की चुनावी साल में सियासी घटनाक्रम जारी है। यहा इस साल मई में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन उससे पहले टीएमसी पार्टी को एक के बाद एक झटके पर झटके लग रहे हैं। अब डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के विधायक दीपक हल्दर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

दीपक हल्दर ने जताई नाराजगी :

विधानसभा चुनावों से पहले टीएमसी से बाहर चल रहे काम के बीच डायमंड हार्बर के दो बार के विधायक रहे दीपक हल्दर ने आज सोमवार को पार्टी नेतृत्व को जनता के काम करने की अनुमति नहीं देने पर नाराजगी जताई और कहा कि, 'वह पद छोड़ देंगे। भले ही उन्होंने पार्टी छोड़ दी, लेकिन अब वह विधायक पद नहीं छोड़ रहे हैं।'

भाजपा में जानें की कयासबाजी शुरू :

तो वहीं, पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब तृणमूल कांग्रेस के विधायक दीपक हल्दर के भाजपा के शामिल होने की कयासबाजी शुरू हो चुकी है और ये खबर भी सामने आ रही है कि, मंगलवार को बरूईपुर में एक भाजपा मेला लगता है, वहां दीपक हलधर औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, उन्होंने इस बारे में कुछ निश्चित नहीं कहा।

बता दें, पश्चिम बंगाल में अगले साल 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव सेे पहले राज्य की सियासत में नेताओं की बगावत से राजनीतिक हलचलें तेज हैं और राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता एक-एक करके इस्तीफा देते जा रही है, जिससे ममता बनर्जी की सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैै। तो वहीं, ममता के गढ़ बंगाल में चुनाव से पहले भाजपा के नेताओं को राज्य के दौरे पर जाने का सिलसिला भी जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT