टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा Social Media
भारत

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद में दी गाली, राजनैतिक नेताओ ने की माफी की मांग

Deeksha Nandini

भारत। संसद में बजट सत्र के दौरान चल रहे हंगामे के बीच, TMC सांसद महुआ मोइत्रा फिर से विवादों में हैं। सांसद ने सदन में 'अमर्यादित भाषा' का प्रयोग किया, जिसे लेकर संसद में जमकर हंगामा हो रहा है। BJP नेताओं ने मोइत्रा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महुआ मोइत्रा की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उनसे माफी की मांग कर रही है। भाजपा टीएमसी सांसद अभी भी अपने बयान पर कायम हैं।

बता दें संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान TDP सांसद के राम मोहन नायडू सदन को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान मोइत्रा ने लोकसभा में 'अपमानजनक शब्द' कहे। कथित तौर पर TMC सांसद ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के संबंध में कुछ 'असंसदीय भाषा' का इस्तेमाल किया। जिसके बाद लोकसभा में BJP सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया।

हेमा मालिनी ने जताई आपत्ति :

चर्चित मुद्दे महुआ मोइत्रा के संसद में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने पर अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने आपत्ति जताई है। भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने महुआ मोइत्रा की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि "सदन में ऐसा नहीं होना चाहिए। जो भी आदरणीय लोग यहां आते हैं उन्हें खुद को कंट्रोल में रखना चाहिए। इतना भी भावुक होने की जरूरत नहीं है, कुछ लोग बहुत ज्यादा भड़क जाते हैं" इसके साथ ही  महुआ के माफी नहीं मांगने के सवाल पर हेमा मालिनी ने कहा, “वो अपने स्वभाव से ऐसी ही होंगी… मुझे कुछ नहीं कहना है. भगवान सबका भला करे।

मोइत्रा से मांफी मांगने की उठी मांग:

इसके अलावा महुआ मोइत्रा से उनके अभद्र भाषा के प्रयोग के लिए उनसे माफ़ी मांगने की मांग उठाई जा रही है। प्रल्हाद जोशी ने महुआ मोइत्रा से उनकी अभद्रता के लिए माफ़ी मांगने की मांग की है। जैसे ही मोइत्रा ने अपना भाषण खत्म किया, भाजपा सांसदों से उनकी झड़प होने लगी। मोइत्रा को कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुना गया।

इस पर पीठासीन अधिकारी ने कहा कि सदस्य अपशब्दों का प्रयोग करने से बचें। संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने मोइत्रा से नैतिकता के आधार पर माफी की मांग की और कहा कि यदि वे ऐसा नहीं करती हैं, तो यह उनकी संस्कृति का परिचायक होगा।

मोइत्रा कायम हैं अपने बयान पर :

महुआ मोइत्रा से पत्रकारों ने उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सवाल किया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, "मुझे आश्चर्य है कि भाजपा हमें संसदीय शिष्टाचार सिखा रही है। एक सांसद ने मेरे साथ बदतमीजी की। मैं सेब को सेब ही कहूंगी, संतरा नहीं। अगर वे मुझे विशेषाधिकार समिति के पास ले जाएंगे, तो मैं अपना पक्ष रखूंगी "

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT