New Year Celebrations Across The Country
New Year Celebrations Across The Country Social Media
भारत

New Year Celebrations Across The Country: नए साल मनाने जा रहे सैलानियों से ट्रैफिक जाम, जनता परेशान

Deeksha Nandini

राज एक्सप्रेस। कुछ घंटो बाद 2022 खत्म होने वाला और नए साल 2023 का स्वागत करने वाले हैं। नए साल का यह जश्न देश के हर कोने में मनाने की तैयारियां हो चुकी हैं। लोग अपने परिवार के साथ ट्रिप प्लान करके पहाड़ो की वादियों में खोने चले गए हैं। देश से लोगों ने एक महीने पहले से ही न्यू ईयर (New Year) के लिए एडवांस बुकिंग कर ली है। लोग बड़ी मात्रा में मां वैष्णो देवी मंदिर, कुल्लू -मनाली जम्मू- कश्मीर,मसूरी, नैनीताल गोवा जैसे पर्यटक स्थल पहुंचे हैं कि, वहां ट्रैफिक जाम लग गया जो लोगों की सबसे बड़ी परेशानी बन गया हैं।

न्यू ईयर के मौके पर पहाड़ी इलाकों बड़ी भीड़ :

देशभर के लोगों में नए साल का जोश और उत्साह देखते ही बन रहा हैं, पूरे देश से लोग न्यू ईयर जश्न मनाने के लिए ठंडे प्रदेशों की तरफ रूख कर रहे हैं। कुल्लू-मनाली में नए साल का जश्न मनाने के लिए देशभर से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। वहीँ नए साल का जश्न मनाने के लिए कुछ लोग शिमला भी पहुंच रहे हैं। एक स्थानीय दुकानदार ने बताया, "मनाली में 23-24 दिसंबर से ही भीड़ बढ़ गई है जिससे कारोबार में बढ़ोतरी हुई है। पहले नए साल पर अच्छा कारोबार होता था लेकिन इस बार और अच्छा हो रहा है।"

बता दें कि, पर्यटकों का रुझान मनाली की तरफ है और बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। होटल भी पिछले 4-5 दिन से भरे हुए हैं। जहां तक 31 दिसंबर के लिए क्लब हाउस आदि जगहों पर लोगों के लिए खास इंतज़ाम किए हैं। इस बार पर्यटकों की संख्या पिछली बार के मुकाबले बढ़ी है। देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में पर्यटक गोवा भी पहुंच रहे हैं।

धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं का लग रहा तांता :

नए साल पर पर्यटक स्थलों के साथ धार्मिक स्थलों पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रहीं हैं, प्रशासन इंतजामों में जुटी हुई है। नए साल के अवसर पर कटरा में स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। नए साल को ईश्वर के आशीर्वाद से शुरू करने की इच्छा को मद्देनजर रखते हुए बड़ी संख्या में लोग मथुरा के बांके बिहारी मंदिर पहुंच रहे हैं। एक श्रद्धालु ने बताया- "माता रानी सब पर कृपा करें और आना वाला साल सबका अच्छा हो और सबके लिए खुशियां लेकर आए" इसी भक्ति भाव के साथ लोग अपने साल का आगाज करने धार्मिक स्थलों पर पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।

प्रशासन ने चेकिंग अभियान चलते हुए किये पुख्ता इंतजाम :

नए साल के सेलिब्रेशन के लिए आये पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पुरे देशभर के प्रशासन व्यवस्थाओं में लगी हुई हैं। नए साल को लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट है, सघन चेकिंग अभियान चलाया रहा है। SSP ने कहा- "नए साल के मौके पर कई कार्यक्रम होते हैं, भारी संख्या में लोग आते हैं। प्रमुख स्थानों की सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए ट्रैफिक का प्लान बनाया गया है।" सभी आयोजकों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। पुलिस का विशेष ध्यान शराब पी कर गाड़ी चलाने वालों पर रहेगा। भीड़-भाड़ वाले इलाके में ड्रोन, सीसीटीवी सहित अन्य माध्यमों से निगरानी रखी जाएगी।

GRP इंस्पेक्टर ने कहा, "नव वर्ष के आगमन के अवसर पर RPF और GRP की टीम अलर्ट मोड पर है। रेलवे स्टोशन, ट्रेन सभी में चेकिंग कराई जा रही है। ये कार्रवाई आने वाले दिनों में लगातार चलती रहेगी।"

हमने देहरादून, मसूरी, नैनीताल, हलद्वानी, रामनगर और ऋषिकेश को लेकर खास तैयारी की हैं। हमने दो-तीन गुणा अधिक ड्यूटी लगाई हैं। हमारे सारे अधिकारी सड़कों पर हैं। अगर पर्यटक मसूरी, नैनीताल जा रहे हैं तो वह तभी जाएं अगर उनकी पहले से होटल की बुकिंग हो
उत्तराखंड DGP

न्यू ईयर की भीड़ से लगा ट्रैफिक जाम :

नए साल का जश्न मनाने के लिए जगह-जगह से बड़ी संख्या में सैलानी मनाली घूमने पहुंचे जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम देखने को मिला। लोग ट्रैफिक जाम के बीच डांस करते हुए नजर आए। मनाली घूमने आए एक पर्यटक ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि, हम सुबह 7 बजे से यहां पर हैं और अभी 10 बजे चुके हैं यहां से आगे तक नहीं बढ़ पाए हैं। यहां पर आए लोग भी परेशान हो रहे हैं। हम अपील करेंगे की इस जाम को जल्द से जल्द खुलवाया जाए। हम यहां अपने दोस्तों के साथ आए हैं। अगर मनाली नहीं जा पाए तो कहीं और जाएंगे

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT