संसद के मानसून सत्र में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि
संसद के मानसून सत्र में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि Social Media
भारत

संसद के मानसून सत्र में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि

Author : Rishabh Jat

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन ही सदन की बैठक आरंभ होने के साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों को 'भारत रत्न मुखर्जी, पंडित जसराज, वसंत कुमार और 13 पूर्व सदस्यों के निधन की सूचना दी। इसके बाद सभा ने कुछ पल मौन रखकर इन दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'संसद सत्र एक अलग समय में शुरू हो रहा है। यहां कोरोना और कर्तव्य दोनों है। सांसदों ने कर्तव्य के लिए रास्ता चुना। मैं उनका अभिनंदन और आभार व्यक्त करता हूं। इस बार राज्यसभा और लोकसभा एक दिन में अलग-अलग समय पर आयोजित किया जाएगा। यह शनिवार-रविवार को भी आयोजित किया जाएगा। सभी सांसदों ने इसे स्वीकार किया।'

इस सत्र में सख्ती से हो रहा है नियमों का पालन

इस बार कोविड-19 महामारी के मद्देनजर संसद में कागज का कम से कम उपयोग करने का प्रयास किया जा रहा है। सांसद अपनी उपस्थिति डिजिटल माध्यम से दर्ज कराएंगे। सदन में प्रवेश करने वाले सभी लोगों के शरीर के तापमान को जांचने के लिए थर्मल गन और थर्मल स्कैनर का उपयोग किया जाएगा। सदन के भीतर 40 स्थानों पर टचलेस सैनिटाइटर लगाए जाएंगे और आपातकालीन मेडिकल टीम और स्टैंडबाय पर एम्बुलेंस की सुविधा भी होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT