सोशल मीडिया साइट एक्स हुआ डाऊन
सोशल मीडिया साइट एक्स हुआ डाऊन Raj Express
भारत

Twitter Down : सोशल मीडिया साइट एक्स कई घंटों रहा डाऊन, यूजर्स हुए परेशान

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • एक्स न केवल भारत बल्कि पूरे दुनिया के यूजर्स के लिए ठप्प था।

  • 70 हजार से अधिक यूजर्स ने शिकायत की थी।

  • इसके पहले भी कई बार एक्स मेंटेंनेस के चलते डाऊन हुआ था।

  • X की तरफ से इसके ठप्प होने को लेकर कोई कारण साझा नहीं किये गए।

(Updated News) दिल्ली। माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल मीडिया साइट ट्विटर जिसे अब एक्स के रूप में जाना जाता है, गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे से 12 बजे तक डाउन रहा। यूजर्स इसका उपयोग नहीं कर पा रहे थे। ट्वीटर क्यों डाउन हुआ है इसका कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। इसके पहले भी कई बार ट्वीटर (एक्स) मेंटेंनेस के चलते डाऊन हुआ था।

ट्विटर को एक्सेस करने में कई यूजर्स को परेशानी हो रही थी। यूजर्स दूसरे यूजर्स के ट्वीट नहीं देख पा रहे थे। करीब 70 हजार से अधिक यूजर्स ने ट्वीटर के ठीक ढंग से काम न करने की शिकायत की थी। कुछ यूजर्स का कहना था कि, ट्विटर सुबह से ही ठप था। एक्स न केवल भारत बल्कि पूरे दुनिया के यूजर्स के लिए ठप्प था। X की तरफ से इसके ठप्प होने को लेकर कोई कारण साझा नहीं किये गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT