UBSE 10th-12th Result: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट डिक्लेयर
UBSE 10th-12th Result: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट डिक्लेयर Kavita Singh Rathore -RE
भारत

UBSE 2021 : UBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, वेबसाइट हुई क्रैश

Author : Kavita Singh Rathore

UBSE UK 10th, 12th Result 2021 : देशभर में पिछले साल से ही कोरोना के चलते बंद हुए स्कूल अब तक बंद ही है। लगभग सभी राज्यों में बोर्ड परीक्षा का आयोजन भी ऑनलाइन ही करवाया गया। इनमें उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE ) 2021 कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा भी शामिल है। वहीं, आज इन बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाने थे, लेकिन जब उत्तराखंड बोर्ड के10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए तब UBSE बोर्ड की वेबसाइट ही क्रैश हो गई।

UBSE की वेबसाइट हुई क्रैश :

दरअसल, आज यानी 31 जुलाई को उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिसका इंतजार लाखों छात्रों के साथ ही उनके अभिभावकों को भी था, लेकिन जैसे ही छात्रों ने अपने रिजल्ट देखने के लिए UBSE की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर विजिट किया वेबसाइट क्रैश हो कर ठप्प पड़ गई। हालांकि, अब रिजल्ट जारी हो चुका है तो छात्र अपना रिजल्ट अब UBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

क्या था रिजल्ट :

बता दें, इस साल उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कुल 1,21,705 छात्रों ने हिस्सा लिया था। जिनमें से 1,21,171 छात्र पास हुए हैं। जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 1,47,725 छात्रों ने हिस्सा लिया था। जिनमें से 1,46,386 छात्र पास हुए है। इस साल भी लगभग 99.71% लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। क्योंकि परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में 22% अधिक रहा। इस प्रकार 12वीं का परिणाम 99.56% रहा।

  • कक्षा 10वीं में 99.30% लड़के पास हुए

  • कक्षा 10वीं में 98.86% लड़कियां पास हुई

कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम :

  • कक्षा 10वीं में प्रथम श्रेणी में 76768 परीक्षार्थी पास हुए

  • कक्षा 10वीं में द्वितीय श्रेणी में 45589 परीक्षार्थी पास हुए

  • कक्षा 12वीं में प्रथम श्रेणी में 6768 परीक्षार्थी पास हुए

  • कक्षा 12वीं में द्वितीय श्रेणी में 45589 परीक्षार्थी पास हुए

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT