संकट में बोरिस जॉनसन, दे सकते है इस्तीफा
संकट में बोरिस जॉनसन, दे सकते है इस्तीफा Social Media
भारत

ब्रिटेन सरकार गिरने की कगार पर- संकट में बोरिस जॉनसन, दे सकते है इस्तीफा

Author : Priyanka Sahu

ब्रिटेन। ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन की सरकार पर संकट आन पड़ा है, जिसके चलते यहां की सरकार गिरने की कगार पर आ गई है और आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

कंजरवेटिव पार्टी के मुखिया के पद से इस्तीफा देंगे :

जी हां, आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की खबर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है और कहा जा रहा है कि, UK के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आज कंजरवेटिव पार्टी के मुखिया के पद से इस्तीफा देंगे। हालांकि, यह खबर भी सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस्तीफे से पहले आज रात को राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इसी दौरान वे इस्तीफे का भी ऐलान कर सकते हैं। इस बीच डाउनिंग स्ट्रीट के हवाले से जारी बयान में बताया गया है कि, "नए नेता का चुनाव होने तक बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे।"

आखिर क्या है इस्तीफे की वजह :

दरअसल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस्तीफे दिए जाने की वजह यह है कि, ब्रिटेन सरकार की कैबिनेट से कई सदस्यों की ओर से इस्तीफा दिया जा चुका है, साथ ही नए नियुक्त मंत्री भी उनका साथ छोड़ रहे है। तो वहीं, 8 मंत्री और दो सेक्रेट्री ऑफ स्टेट ने पिछले 24 घंटों में इस्तीफा दिया। ऐसे में बोरिस जॉनसन अलग-थलग हो जाने के कारण उन पर लगातर इस्तीफा देने का दबाव बन रहा है।

इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों की ओर से भी बुधवार शाम प्रधानमंत्री निवास 10, डाउनिंग स्ट्रीट जाकर उनसे पद छोड़ने को कहा गया है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि, उनकी कट्टर समर्थक मानी जाने वाली गृह मंत्री प्रीति पटेल भी इन मंत्रियों में शामिल थीं।

गौरतलब है कि, बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद चुनाव हो सकते है और जब तक कंजरवेटिव पार्टी के अगले नेता का चुनाव नहीं हो जाता तब तक बोरिस जॉनसन इस्तीफा देने के बावजूद भी अक्टूबर 2022 तक ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद पर बने रह सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT