आवास प्लस में निबंधित गरीब लोगों को आवास हो स्वीकृत:हेमन्त सोरेन
आवास प्लस में निबंधित गरीब लोगों को आवास हो स्वीकृत:हेमन्त सोरेन Social Media
भारत

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत आवास प्लस में निबंधित गरीब लोगों को आवास हो स्वीकृत : हेमन्त सोरेन

News Agency

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (Hemant Soren) ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय ग्रामीण विकास विभाग मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) -ग्रामीण अन्तर्गत आवास प्लस में निबंधित 8, 37, 222 परिवारों को आवास उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि निबंधित सभी लोग गरीब हैं और उन्हें आवास उपलब्ध कराना बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (Hemant Soren) ने केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) से इस मामले में जल्द निर्णय लेकर गरीबों के लिए आवास स्वीकृत करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से 15वें वित्त आयोग के तहत झारखण्ड (Jharkhand) का बकाया राशि को निर्गत करने का आग्रह किया। साथ ही, केन्द्रीय बजट 2023 -23 में मनरेगा (MNREGA) के तहत राशि में की गई कटौती पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत आवास प्लस में निबंधित परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को नवंबर 2022 में पत्र लिखा था। पत्र के मध्यम से मुख्यमंत्री ने बताया था आवास प्लस अन्तर्गत झारखण्ड राज्य के लिए सूचीबद्ध 10,35,895 परिवारों में से वित्तीय वर्ष 2021-22 में मात्र 4,03,504 इकाई का भौतिक लक्ष्य दिया गया था। अभी भी 6,32,391 योग्य परिवारों को आवास का लाभ नहीं मिल सका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT