Nitin Gadkari lays foundation stone for 11 roads of Ujjain
Nitin Gadkari lays foundation stone for 11 roads of Ujjain Social Media
भारत

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी उज्जैन को बड़ी सौगात, 11 सड़कों का किया शिलान्यास

Sudha Choubey

मध्य प्रदेश। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) आज गुरुवार को मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। नितिन गडकरी आज उज्जैन पहुंचे, यहां उन्होंने 11 सड़कों का शिलान्यास किया। नितिन गडकरी ने जिन सड़कों का शिलान्यास किया है, उनकी कुल लंबाई 534 किलोमीटर है। ये सड़कें 5722 करोड़ की लागत से लागत से बनाई जाएंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने किया। यह आयोजन माकोड़िया आम चौराहा आगरा रोड पर हुआ।

महाकाल मंदिर को 11 करोड़ रुपए देने की घोषणा:

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के उज्जैन आने से पहले केंद्रीय राज्यमंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग वीके सिंह (रिटायर्ड जनरल) ने महाकाल मंदिर में पूजा की। उन्होंने मंदिर के विस्तार के लिए 11 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। उज्जैन आने से पहले गडकरी का इंदौर एयरपोर्ट पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silavat) ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अवाला प्रदेश के कई मंत्री मंच पर मौजूद रहे।

Union Minister Nitin Gadkari lays foundation stone for 11 roads of Ujjain

इन 11 सड़कों का हुआ शिलान्यास:

  • उज्जैन-देवास फोरलेन चौड़ीकरण, लंबाई 41 किलो मीटर

  • उज्जैन-झालावाड़ टूलेन पेव्ड शोल्डर के साथ सड़क, लंबाई 134 किलो मीटर

  • उज्जैन-बदनावर फोरलेन सड़क, लंबाई 69 किलो मीटर

  • जीरापुर-सुसनेर मप्र राज्य सीमा तक टूलेन सड़क, लंबाई 46 किलो मीटर

  • उज्जैन-गरोंठ पैकेज-1 फोरलेन सड़क, लंबाई 42 किलो मीटर

  • उज्जैन गरोंठ फोरलेन पैकेज-2, लंबाई 48 किलो मीटर

  • उज्जैन-गरोंठ पैकेज-3, लंबाई 46 किलो मीटर

  • सीआईआरएफ अन्तर्गत बही-बालागुढ़ा-अंबाव-कनघट्टी-उगरान मार्ग, लंबाई 25 किलो मीटर

  • बरोठा-सेमल्या-चाऊ मार्ग, लंबाई 18 किलो मीटर

  • भादवा माता-सरवानिया महाराज-जावद-अठाना-चडोल मार्ग, लंबाई 48 किलो मीटर

  • जवासियापंथ-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज सड़क, लंबाई 17 किलो मीटर

बता दें कि, केंद्र सरकार और शिवराज सरकार धर्मनगरी उज्जैन में लगने वाले 6 साल बाद सिंहस्थ महाकुंभ की तैयारियों में अभी से जुट गई है। उन सड़कों के शिलान्यस को भी इसे से जोड़कर देखा जा रहा है। उज्जैन सांसद फिरोजिया ने कहा कहा था कि, आगामी सिंहस्थ महाकुंभ से पहले धर्मनगरी उज्जैन से जुड़ने वाली हर सड़क चौड़ी होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT