लद्दाख में राहुल
लद्दाख में राहुल  Raj Express
केंद्र शासित प्रदेश

लद्दाख में बोले राहुल- बेरोजगारी चरम पर है, जो कम्युनिकेशन सिस्टम होना चाहिए वो यहां नहीं है

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लद्दाख में जनसभा

  • राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोला हमला

  • गांधी जी और कांग्रेस की विचारधारा, लद्दाख के खून में है- राहुल गांधी

लद्दाख, भारत। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज लद्दाख में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला।

लद्दाख के लोग हमारी पूरी मदद करते हैं :

लद्दाख में जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का चुनाव कांग्रेस पार्टी जीतने जा रही है। मैं लद्दाख के कोने-कोने में गया। गरीबों, माताओं-बहनों और युवाओं से बात की। आपके दिल की बात समझने की कोशिश की। दूसरे नेता अपने 'मन की बात' करते हैं। मैंने सोचा मैं आपके मन की बात सुनूं। गांधी जी और कांग्रेस की विचारधारा, लद्दाख के खून में है। जब मैं लद्दाख में यात्रा कर रहा था, तो कई मजदूरों से बात की। वे अलग-अलग राज्यों से आकर यहां मजदूरी करते हैं। मैंने उनसे पूछा कि- आपको लद्दाख के लोग कैसे लगते हैं? सभी मजदूरों ने मुझे बताया कि, ऐसा लगता है लद्दाख हमारा दूसरा घर है। हमें जब भी कोई परेशानी होती है, लद्दाख के लोग हमारी पूरी मदद करते हैं।

लद्दाख दौरे में आपने मुझे बताया कि, आपकी राजनीतिक आवाज दबाई जा रही है। आपके अधिकार आपको नहीं मिल रहे हैं। आपसे रोजगार के झूठे वादे किए गए थे, यहां बेरोजगारी चरम पर है। यहां जो कम्युनिकेशन सिस्टम होना चाहिए, वो नहीं है। आपकी इन सभी परेशानियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
  • लद्दाख एक रणनीतिक स्थान है...एक बात तो साफ है कि चीन ने भारत की ज़मीन छीनी है...दुख की बात है कि विपक्ष की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि लद्दाख का एक इंच भी चीन ने नहीं लिया है, यह एक झूठ है। लद्दाख का हर व्यक्ति जानता है कि, PM मोदी सच नहीं बोल रहे हैं।

  • लद्दाख में बहुत सारे नेचुरल रिसोर्सेस हैं। मोदी सरकार जानती है कि, अगर आपको प्रतिनिधित्व दिया जाए, तो वे आपसे आपकी जमीन नहीं ले पाएंगे। BJP के लोग आपसे आपकी जमीन लेना चाहते हैं। अडानी जी के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स लगाना चाहते हैं, लेकिन उन प्रोजेक्ट्स का फायदा आपको नहीं देना चाहते। हम ऐसा कभी होने नहीं देंगे।

  • कुछ महीने पहले हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चले थे, इसे 'भारत जोड़ो यात्रा' नाम दिया था। हमारा लक्ष्य देश में भाजपा-आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़ा होना था...यात्रा से जो संदेश निकला वह था- 'नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं', यही आपकी भी सोच है और पिछले कुछ दिनों में मुझे खुद ये देखने को मिला। यात्रा के समय सर्दियों में बर्फबारी के कारण मैं लद्दाख नहीं जा सका। यह मेरे दिल में था कि मैं लद्दाख में यात्रा करूं और इस बार मैंने इसे मोटरसाइकिल पर आगे बढ़ाया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT