योगी सरकार ने बढ़ाई UP में कोरोना कर्फ्यू की अवधि, हर माह राशन देने का ऐलान
योगी सरकार ने बढ़ाई UP में कोरोना कर्फ्यू की अवधि, हर माह राशन देने का ऐलान Social Media
भारत

योगी सरकार ने बढ़ाई UP में कोरोना कर्फ्यू की अवधि, हर माह राशन देने का ऐलान

Author : Kavita Singh Rathore

उत्तर प्रदेश। भारत में कोरोना का आंकड़ा आज इस कदर बढ़ गया है कि, बीच के कुछ दिनों तो प्रतिदिन का आंकड़ा 4 लाख को भी पार कर गया था। अब तो देशभर में कोरोना के साथ ही ब्लैक और वाइट फंगस का भी प्रकोप बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। इसी के चलते देश के कई राज्यों में एक बार फिर से लॉकडाउन या कोरोना कर्फ्यू की घोषणा कर चुके हैं। जिसे कोरोना के केस को देखते हुए बढ़ाया जा रहा है। वहीं, अब उत्तर प्रदेश की सरकार ने भी राज्य में लागू कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने की घोषणा कर दी है।

UP में बढ़ी लॉकडाउन की अवधि :

दरअसल, अब कई राज्य की सरकारें अपने लेवल पर दोबारा लॉकडाउन का रास्ता चुनती नजर आ रही हैं। यह ऐसे राज्य है जहां कोरोना का आंकड़ा काफी अधिक है। वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय में कोरोना का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ता हुआ नजर आया है। जिसको ध्यान में रखते हुए राज्य की योगी सरकार ने पूरे राज्य में 31 मई की सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने यहां इतने दिन सख्त प्रतिबंध लगाने की घोषणा करते हुए एक नई गाइडलाइन जारी कर दी है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई गई हो। बता दें, यहां अब तक कुल 6 बार अवधि बढ़ाई जा चुकी है।

क्या है नई गाइडलाइन :

बताते चलें, सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन में बाजार खुलने पर लगा प्रतिबंध पहले की तरह ही रहेगा। साथ ही राज्य के सभी प्राइवेट-सरकारी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान को भी खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। सभी तरह के छात्रों की कक्षाएं ऑनलाइन ही ली जाएंगी। हालांकि, नई गाइडलाइन के तहत जरूरी, इमरजेंसी, वैक्सीनेशन सेवाओं को जारी रखा जाएगा। लोगों को अस्‍पताल, राशन और मेडिकल स्‍टोर की सुविधा मिलती रहेगी। इसके अलावा मिलेगी निम्लिखित छूट -

  • औद्योगिक गतिविधियों में छूट- वर्कर्स कंपनी या फैक्ट्री में आई-कार्ड दिखाकर आ-जा सकते हैं।

  • ई-कॉमर्स ऑपरेशंस में छूट - ऑनलाइन पोर्टल के जरिए मिले जरूरी सामान के ऑर्डर डिलीवर कर सकते हैं।

  • मेडिकल और जरूरी वस्तुओं की सप्लाई से जुड़े ट्रांसपोर्टेशन की छूट

  • डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ, अस्पताल के अन्य कर्मचारी, मेडिकल दुकान और व्यवसाय से जुड़े लोग आना जाना कर सकते हैं।

  • मेडिकल इमरजेंसी, दूरसंचार सेवा, डाक सेवा, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, इंटरनेट मीडिया से जुड़े कर्मचारियों को ई-पास बनवाने की जरूरत नहीं है।

हर महीने राशन देने का ऐलान :

उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 5,964 रहा। जबकि, रिकवर लोगों का आंकड़ा 17540 और मौत का आंकड़ा 218 रहा। इसी बीच योगी सरकार ने प्रदेश के रेहड़ी-पटरी, रिक्शा वालों, मोची, दिहाड़ी मजदूरों और राशन कार्ड धारकों को एक जून से हर महीने राशन देने का ऐलान किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT