35 People Raped Woman
35 People Raped Woman Social Media
उत्तर प्रदेश

हैवानियत की हदें पार, एक ही महिला हुई 35 लोगों की हवस का शिकार

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। देश में गैंगरेप के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं, अब हाल ही में दरिंदों की हैवानियत की एक ओर दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें इन दरिंदों ने तो अपनी सभी हदों को पास करते हुए एक ही महिला को 35 लोगों ने अपनी हवस का शिकार (35 People Raped Woman) बनाया है, यह मामला उत्‍तर प्रदेश के बरेली जिले का है। चौंका देने वाली यह घटना सामने आने के बाद से ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

जाने पूरा मामला :

बरेली कैंट की इस शादीशुदा महिला के साथ पिछले एक साल में कई लोगों ने गैंगरेप किया है, वहीं पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके साथ पिछले एक साल में 35 लोगों ने बलात्कार किया।

इस दौरान पीड़िता महिला ने बरेली के एसपी से अपनी इस घटना की शिकायत करते हुए यह बताया कि, पहले पांच लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया और उन दरिंदों ने वीडियो भी बनाया। वहीं पीड़िता का यह कहना है कि, उसके विरोध करने पर उसे बुरी तरह से मारा-पीटा भी गया, साथ ही मेरे पति एवं बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी, इस धमकी के डर से और अपने पति व बच्चों की खातिर वह सब दर्द सहती रही और पीड़िता ने ये बात किसी को भी नहीं बताई।

ब्लैकमेल कर करते थे गैंगरेप :

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, यह दरिंदे महिला को ब्लैकमेल करते हुए, हर रोज अलग-अलग लोगों को बुलाते थे और रेप करते थे। पीड़िता का यह आरोप है कि, एक साल में लगभग 35 लोगों ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया है।

कैसे आया यह मामला सामने :

इस दर्दनाक घटना तब सामने आई जब पीड़िता के पति ने खुद एक दिन अपनी आँखों से जब अपनी पत्नि के पैरों पर जख्म के निशान देखें और उससे पूछा- तब महिला ने इस दरिंदगी के बारे में खुलासा किया। इसके बाद दोनों पति-पत्नि ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई।

बताते चलें कि, बरेली के एसपी द्वारा बताया गया कि, केंट थाना में इस मामले के जाँच के आदेश दिए गए हैं, एक महिला अपने पति और बच्चों के साथ आई थी व उसने यह गंभीर अपराध की शिकायत की है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT