कौशांबी में श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलटी, 20 घायल
कौशांबी में श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलटी, 20 घायल Social Media
उत्तर प्रदेश

कौशांबी में श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलटी, 20 घायल

News Agency

कौशांबी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कौशांबी (Kaushambi) जिले के सैनी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार टैंकर (Tanker) की टक्कर से श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर (Tractor) ट्राली पलट गयी और उसमें सवार 20 से अधिक लोग घायल हो गये।

(Police) पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि फतेहपुर जिले के थरियाव क्षेत्र केकोर्रा सादात गांव के करीब 35 श्रद्धालु शुक्रवार रात शीतला धाम कडा गंगा स्नान एवं मां शीतला देवी के दर्शन पूजन के लिए निकले थे। ट्रैक्टर (Tractor) कानपुर प्रयाग राज राष्ट्रीय मार्ग में अजुहा कस्बा से आगे ससुर खदेरी नदी पुल के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर (Tanker) ने ट्रैक्टर (Tractor) ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी।

उन्होने बताया कि टक्कर से ट्राली पलट गई और उसमे सवार लोग सड़क पर गिर गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर आ गए और हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल राजू विश्वकर्मा, पार्वती देवी, रामदुलारी को जिला अस्पताल मंझनपुर (District Hospital Manjhanpur) में भर्ती करा दिया, जबकि दिनेश कुमार ,छोटू ,संदीप, बड़कू, नीरज, उमेश ,सूरज ,अर्जुन, राजू समेत दो दर्जन घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू (Community Health Center in Sirathu) में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT