वायु सेना का प्रयागराज में संपन्न हुआ एअर शो
वायु सेना का प्रयागराज में संपन्न हुआ एअर शो Raj Express
उत्तर प्रदेश

वायु सेना प्रयागराज के आसमान पर अदम्य साहस और शौर्य का प्रदर्शन कर दुनियां को अपनी ताकत का एहसास कराया

Kundan Shrivastava

हाइलाइट्स :

  • एअर शो में 120 विमानों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किए।

  • 91वें स्थापना दिवस के अवसर झंडा बदला वायु सेना इतिहास में पहली बार।

  • महिला ग्रुप कैप्टन शलिजा धामी ने भारतीय वायु सेना दिवस की परेड की कमान सम्भाली।

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। आज धर्म तथा संस्कृति एवं शिक्षा की नगरी प्रयागराज के गंगा यमुना अदृश्य सरस्वती के संगम तट के आसमान में दोपहर 2:30 से देर शाम तक अदभूत नजारा देखने को मिला। वायु सेना के विमान सारंग चिनकू सुखोई मिग सूर्य किरण ने प्रयागराज के आसमान में अपने अदम्य साहस तथा शौर्य का प्रदर्शन करते हुए दुनिया को अपनी ताकत का एहसास करारा। वायु सेना के अदम्य साहस और शौर्य के प्रदर्शन को देखने लाखों के संख्या में पहुँचे शहरवासियों ने हर प्रदर्शन पर तालियों के गड़गड़ाहट से स्वागत किया। इस अवसर पर प्रयागराज के संगम तट के आसमान पर वायु सेना के 120 विमानों ने अपना अदम्य साहस और शौर्य का प्रदर्शन किया। सारंग के पाँच हेलिकाप्टरों ने हवा में आई और डायमंड की आकृति बनाई। वहीं मेक इन इंडिया के तर्ज पर बने स्वदेशी C-295 विमान पहली बार संगम के आसमान पर उड़ान भरी वहीं मिग-21Bison ने अंतिम फ्लाई पास्ट किया दो अन्य विमानों ने आसमान में ही मिग-21 को अंतिम सलामी भी दी।

इस एअर शो में पहली बार महिला ग्रुप कैप्टन शलिजा धामी ने भारतीय वायु सेना दिवस की परेड की कमान सम्भाली। ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी काॅम्बैट युनिट में कमांड अपाॅइंटमेंट पाने वाली पहली महिला वायु सेना अधिकारी है। उनके पास 2800 घंटे से अधिक का फ्लाइंग अनुभव है। वायु सेना का शौर्य देखने के लिए लाखों की संख्या में शहरवासी संगम क्षेत्र के आस पास एकत्रित थे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह जगह बैरिकेटिंग की गयी थी कार्यक्रम समाप्त होने के शहर के लगभग सभी सड़कों पर घंटो यातायात जाम रहा है।

इससे पहले सुबह सात बजे मध्य वायु कमान मुख्यालय बमरौली फुल ड्रेस परेड से शुरुआत हुआ जो दोपहर बारह बजे तक चली इस दौरान पैराशूट्स 8000 फिट की उचाई से नीचे कूदे वहीं अपाचे चिनकू सुखोई मिग सूर्य किरण जैसे विमानों अपने अदम्य साहस और शौर्य का प्रदर्शन किया। इससे पहले वायु सेना के झंडे का अनावरण किया गया। इसमे वायु सेना के एंबलम यानि प्रतीक चिन्ह को शामिल किया गया वायु सेना के इतिहास में पहली बार 91वें स्थापना दिवस के अवसर पर झंडा बदला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT