मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  Social Media
उत्तर प्रदेश

लखनऊ से दिल्ली, गोवा और बंगलुरु के लिए 'एयर एशिया इंडिया' की वायु सेवा का हुआ शुभारंभ

Sudha Choubey

लखनऊ, भारत। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से नई दिल्ली, बंगलुरु, गोवा, कोलकाता और मुंबई तक आवागमन अब और भी आसान हो गया है। बता दें, आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने नई दिल्ली, बंगलुरु और गोवा के लिए एयर एशिया की नई उड़ान सेवा का शुभारंभ किया।

एयर एशिया इंडिया की लखनऊ से उड़ान का किया उद्घाटन:

योगी आदित्यनाथ ने आज शुक्रवार को एयर एशिया इंडिया की लखनऊ से उड़ान का उद्घाटन किया। उन्होने बेहतर कनेक्टिविटी को विकास की गति तेज करने का सहज माध्यम बताते हुए, यूपी को कनेक्टिविटी के लिहाज से सर्वोत्तम प्रदेश बनाने का संकल्प भी दोहराया। इस दौरान केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) वर्चुअली जुड़े और उन्होंने नई हवाई सेवाओं के लिए लखनऊ को बधाई दी है।

योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को किया संबोधित:

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "मैं प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल्ली, गोवा और बेंगलुरु के लिए एयर एशिया की इस नई वायुसेवा के शुभारंभ के अवसर पर भारत सरकार, UP Govt के नागरिक उड्डयन विभाग समेत एयर एशिया के सभी अधिकारियों को हृदय से धन्यवाद देते हुए प्रदेश शासन की ओर से अभिनंदन करता हूं।"

पीएम मोदी द्वारा प्रारंभ की गई 'उड़ान' योजना का उत्तर प्रदेश ने अत्यधिक लाभ प्राप्त किया है: योगी

योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई 'उड़ान' योजना का उत्तर प्रदेश ने अत्यधिक लाभ प्राप्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने हवाई चप्पल पहनने वाले आम आदमी के लिए हवाई उड़ान का सपना देखा था, उत्तर प्रदेश में बेहतर होती हवाई सेवाएं, इस स्वप्न के साकार होने जैसी हैं।"

योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि, "एयर कनेक्टिविटी आज की आवश्यकता है। मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि, विगत 05 वर्ष के दौरान यूपी सरकार ने इस दिशा में बेहतरीन सफलता प्राप्त की है। उन्होंने आगे कहा कि, "वर्ष 2017 में प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एयर कनेक्टिविटी मात्र 15 शहरों तक सीमित थी। उस समय मात्र 15 हवाई सेवाएं यहां से संचालित होती थीं, आज यह संख्या बढ़कर 30 से अधिक हो गई है।"

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही यह बात:

कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, यूपी के अपार पोटेंशियल को बढ़ावा देने के लिए हाल के समय में 63 नए रूट जोड़े गए हैं, जल्द ही इसे बढ़ाकर 108 रूट तक करने की तैयारी है।

एयर एशिया के सीईओ ने कही यह बात:

एयर एशिया के सीईओ और एमडी सुनील भास्करन ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्य मंत्री वीके सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताते हुए लखनऊ से सेवा शुरू करने को ऐतिहासिक करार दिया। भास्करन ने बताया कि, लखनऊ से एयर एशिया की 08 फ्लाइट उपलब्ध होंगी। आज 05 फ्लाइट शुरू हो गई हैं, जबकि कोलकाता और मुंबई के लिए 03 फ्लाइट सितंबर से शुरू हो जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT