मायावती ने आकाश आनंद को किया अपना उत्तराधिकारी घोषित
मायावती ने आकाश आनंद को किया अपना उत्तराधिकारी घोषित Raj Express
उत्तर प्रदेश

Akash Anand Successor : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद को किया उत्तराधिकारी घोषित

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • बसपा की कमान अब मायावती ने भतीजे आकाश को सौंपी।

  • आकाश आनंद साल 2017 से राजनीति में सक्रिय।

Mayawati's Successor Akash Anand : लखनऊ, उत्तर प्रदेश। बहुजन समाज पार्टी की कमान आज मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को सौप दी है। बहुजन समाज पार्टी की मीटिंग में उन्होंने रविवार को यह ऐलान किया है। आकाश आनंद पार्टी पहले से ही पार्टी के लिए काम कर रहे थे। हाल ही में राजस्थान में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव के लिए उन्होंने पद यात्रा भी की थी।

आकाश को सौंपी युवाओं को पार्टी से जोड़ने की जिम्मेदारी

आकाश आनंद ने पार्टी में सक्रिय रहते हुए, सोशल मीडिया की कमान भी संभाली है। बताया जा रहा कि, बसपा सुप्रीमो मायावती के एक्स हैंडल का सारा काम भी आकाश आनंद की निगरानी में होता है। आकाश आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए लोगों के बीच अच्छी पहुंच बना ली है। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी ने आकाश को युवाओं को पार्टी से जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। हालांकि मायावती ने आकाश को उन राज्यों में संगठन को मजबूत करने का जिम्मा सौंपा, जहां पर पार्टी संगठन कमजोर है। यूपी और उत्तराखंड में संगठन मजबूत करने की जिम्मेदारी बसपा सुप्रीमो खुद संभालेंगी।

कौन हैं आकाश आनंद

आकाश आनंद, बसपा सुप्रीमो मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। बीते कई विधानसभा और लोकसभा चुनाव में लगातार हार के बाद मायावती अब नई पीढ़ी को नेतृत्व देने पर विचार कर रही है। इसलिए आकाश को कई चुनावी राज्यों में प्रभारी भी बनाया गया था। आकाश की स्कूली शिक्षा गुरुग्राम से हुई है उन्होंने लंदन से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री ली है। वह 2017 से राजनीति में सक्रिय हैं। आकाश आनंद अभी बसपा में नेशनल को-ऑर्डिनेटर के पद पर हैं।

साल 2017 में मायावती ने सहारनपुर में एक रैली में पहली बार आकाश आनंद को मंच पर अपने साथ बैठाकर पार्टी कैडर को संदेश दिया कि भविष्य में आकाश ही बसपा संगठन में अहम भूमिका निभाने वाले हैं। बीते वर्ष मार्च माह में मायावती ने आकाश को पार्टी का नेशनल कोआर्डिनेटर बनाकर सबको चौंका दिया था। आकाश की शादी पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ की पुत्री डॉ. प्रजा से बीते मार्च माह में हुई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT