बहराइच में अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान
बहराइच में अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान Raj Express
उत्तर प्रदेश

बहराइच में अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, बोले- सरकार की नौकरी देने की नीयत नहीं थी

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • उत्‍तर प्रदेश सरकार ने 17 और 18 फरवरी को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है।

  • बहराइच में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने जारी किया बड़ा बयान।

  • अखिलेश यादव ने कहा- सरकार की नौकरी देने की नीयत नहीं थी।

बहराइच, उत्तर प्रदेश। उत्‍तर प्रदेश सरकार ने 17 और 18 फरवरी को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है। साथ ही छह माह के भीतर फिर से परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि, सरकार की नौकरी देने की नीयत नहीं थी।

अखिलेश यादव ने कही यह बात:

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, "सरकार की नौकरी देने की नीयत नहीं थी, सरकार अगर नौकरी देना चाहती तो जब पहला पेपर लीक हुआ था तभी सरकार सख्ती से कार्रवाई करती और उसका परिणाम यह होता कि कोई पेपर लीक नहीं होता। नौजवानों के सपनों के साथ यह सरकार खिलवाड़ कर रही है।"

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, "नौजवान भारत देश को और उत्तर प्रदेश को बनाना चाहता है। अगर वो अपने सपने पूरा करना चाहता है तो उसको नौकरी और रोजगार समय पर मिले।"

वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता पल्ली पटेल ने कहा कि, "यह निर्णय अधूरा है, जिस तरह से यह सरकार हर भर्ती में इस देश की जनता के साथ धोखा करती आ रही है, उससे 6 महीने की अवधि पर विश्वास नहीं किया जा सकता। जब सरकार मान रही है कि, पेपर लीक हुआ है तो जिन अभ्यर्थियों के पास पहले से प्रवेश पत्र है, उनका अधिकतम 15 दिन या लोकसभा की अधिसूचना लागू होने से पहले दोबारा उनकी परीक्षा करा देनी चाहिए।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT