भाजपा ने की विधानसभा उपचुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों की घोषणा
भाजपा ने की विधानसभा उपचुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों की घोषणा Sushil Dev
उत्तर प्रदेश

भाजपा ने की विधानसभा उपचुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों की घोषणा

Author : Sushil Dev

राज एक्सप्रेस । भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा उप चुनावों के लिए विभिन्न राज्यों के लिए रविवार को 32 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

इन राज्यों में इतनी सीटों पर होने है विस उपचुनाव

असम-4,

बिहार-1,

छत्तीसगढ़-1,

हिमाचल प्रदेश-2,

केरल-5,

मध्य प्रदेश-1,

मेघालय-1,

उड़ीसा-1,

पंजाब-2,

राजस्थान-1,

सिक्कम-2,

तेलंगाना-1,

उत्तर प्रदेश-10

भाजपा की ओर से कहा गया है कि, केंद्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनावों का फैसला लिया है। ज्ञात हो कि निर्वाचन आयोग ने 21 सितंबर को महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ 18 राज्यों के 64 विधानसभा उपचुनाव के तारीखों की घोषणा की थी। आयोग ने कहा था कि इन सभी जगहों पर 21 अक्टूबर को मतदान होंगे जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को की जाएगी।

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने बिहार के समस्तीपुर लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव का ऐलान किया यहाँ से लोक जनशक्ति पार्टी के सासंद रामचंद्र पासवान के निधन के बाद समस्तीपुर लोकसभा सीट खाली हुई है। इससे पहले निर्वाचन आयोग ने जिन जगहों पर उपचुनावों की तारीखों का ऐलान किया है उसमें छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, मेघालय, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश और पुडुचेरी की 1 सीट शामिल है, जबकि असम , बिहार , गुजरात , हिमाचल प्रदेश , केरल , पंजाब , राजस्थान ,तमिलनाडु और सिक्कम सीट शामिल हैं। इसके अलावा इसमें उत्तर प्रदेश की 10 सीट पर भी चुनाव होने हैं।

छत्तीसगढ़ के चित्रकूट सुरक्षित एसटी क्षेत्र से छल्लूराम कश्यप और मध्य प्रदेश के झाबुआ सुरक्षित एसटी क्षेत्र से भानू भूरिया को भाजपा ने टिकट दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT