Attack on security personnel in Gorakhnath temple
Attack on security personnel in Gorakhnath temple Social Media
उत्तर प्रदेश

गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमला, हिरासत में आरोपी - जांच में जुटी टीम

Sudha Choubey

गोरखनाथ, भारत। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (UP Gorakhpur) जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी द्वार पर बीते दिन रविवार की शाम एक युवक ने धार्मिक नारे लगाते हुए मंदिर में घुसने की कोशिश की और सुरक्षा में तैनात पीएसी (PAC) के दो जवानों को धारदार हथियार से घायल कर दिया। मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मी पर हमले के मामले में की जांच में जुटी एटीएस (ATS) अब सभी कड़ियों को जोड़ने में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिन रविवार को देर रात गोरखनाथ मंदिर में दो हमलावरों ने अल्ला हू अकबर का नारा लगाते हुए गोरखनाथ मंदिर में घुसने की कोशिश की। मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने जब उसे रोका तो उसने सुरक्षा कर्मियों पर हमला बोल दिया। इस हमले के बाद आसपास मौजूद लोग वहां पहुंच गए। साथ ही अन्य पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए और हमलावर युवक को पकड़ लिया। इसके बाद उसे पीटना शुरू कर दिया, जिससे युवक घायल हो गया। दोनों सिपाहियों के साथ हमलावर युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया।

सुरक्षा कर्मियों द्वारा पकड़े गए हमलावर गोरखपुर का रहने वाला बताया जा रहा है, लेकिन हाल ही में मुंबई से लौटा है। हमलावर युवक का नाम अहमद मुर्तजा अब्बासी बताया जा रहा है। आइआइटी मुंबई से केमिकल इंजीनियङ्क्षरग की पढ़ाई करने वाले मुर्तजा के पिता से पुलिस पूछताछ कर रही है। उसका परिवार गोरखपुर में ही रहता है। हमलावर के पास से लैपटाप, पैन कार्ड और एयरलाइंस के टिकट बरामद हुए हैं। घटना के बाद गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गई है।

पूछताछ के दौरान परिवार ने पुलिस के आला अफसरों को मुर्तजा अब्बासी को दिमागी तौर पर परेशान बताया है। फिलहाल आरोपी युवक ने पुलिस वालों पर हमला क्यों किया, मंदिर के पास क्यों पहुंचा था, मुंबई से उसका क्या कनेक्शन है, इन तमाम सवालों के जवाब ढूंढ़ने में पुलिस जुट गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT