UP चुनाव के लिए BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्‍ट जारी
UP चुनाव के लिए BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्‍ट जारी Social Media
उत्तर प्रदेश

UP चुनाव के लिए BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्‍ट जारी, यह 30 नेता करेंगे प्रचार

Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। इस साल पांच राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों का उम्‍मीदवारों की लिस्ट जारी किए जाने का सिलसिला जारी है। अब आज बुधवार को आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा अपने स्टार प्रचारकों की लिस्‍ट जारी की गई है।

यह 30 नेता करेंगे चुनाव प्रचार :

दरअसल, आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए भाजपा ने 30 नेताओं की सूची जारी की, जो पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। इस लिस्‍ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, CM योगी आदित्यनाथ, पार्टी सांसद हेमा मालिनी समेत करीब 30 बीजेपी के नेता पहले चरण के चुनाव के प्रत्‍याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी पार्टी के उम्‍मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। तो वहीं, यूपी के CM योगी आदित्यनाथ, यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी चुनाव प्रचार करेंगे।

बता दें कि, बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का नाम स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट से गायब है। गौरतलब है कि, महामारी कोरोना संक्रमण की लहर तेज होने व कोरोना बढ़ते मामलों की वजह से फिलहाल रैलियों और चुनाव प्रचार पर 22 जनवरी तक के लिए रोक है, ऐसे में नेता और राजनीतिक दल फिलहाल वर्चुअल रैली पर जोर दे रहे हैं।

UP में 7 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव :

बता दें कि, इस बार UP में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके अलावा 10 मार्च को नतीजे आएंगे। यहां देखें UP में किस-किस तारीख को हैं मतदान-

  • पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा।

  • दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा।

  • तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा।

  • चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा।

  • पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी को होगा।

  • छठे चरण का मतदान 3 मार्च को होगा।

  • सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT