Budget 2023: आज पेश होने वाले बजट से उत्तर प्रदेश को काफी उम्मीदें
Budget 2023: आज पेश होने वाले बजट से उत्तर प्रदेश को काफी उम्मीदें Social Media
उत्तर प्रदेश

Budget 2023: आज पेश होने वाले बजट से उत्तर प्रदेश को काफी उम्मीदें, UP को मिल सकते हैं इतने करोड़ रुपए

Sudha Choubey

Budget 2023: आज 1 फरवरी 2023 को आम बजट पेश किया जाएगा। इस बजट से युवाओं को काफी उम्मीदें हैं। युवाओं का कहना है कि, इस साल के बजट में शिक्षा और रोजगार के लिए खास प्रावधान होने चाहिए, ताकि युवाओं के चिंता और परेशानी थोड़ी कम हो सके। ऐसे में आज पेश किए जाने वाले बजट में यूपी को बहुत कुछ मिलने की उम्मीद है।

बता दें कि, आज पेश किए जाने वाले बजट में उत्तर प्रदेश को बहुत कुछ मिलने की उम्मीद है। इस बार के बजट से उत्तर प्रदेश को बहुत उम्मीदें हैं। राज्य की बड़ी अपेक्षाओं में एक एम्स, एक आईआईटी और एक आईआईएम के अलावा जेवर एयरपोर्ट पर ऐलान को लेकर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

वित्त विभाग का अनुमान है कि, इस वित्तीय वर्ष में केंद्रीय करों से राज्य को 1.67 लाख करोड़ तथा केंद्र सहायतित योजनाओं और 15वें वित्त आयोग के मद में 1.19 लाख करोड़ रुपए के करीब मिलने की उम्मीद है। वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक है। ऐसे में बड़ा राज्य होने का भी उत्तर प्रदेश को मिलने की उम्मीद है।

शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नये संस्थान मिलने की है उम्मीद:

बजट के जरिए उत्तर प्रदेश को शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नये संस्थान मिलने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकारी ने विकास योजनाओं के लिए केंद्रीय बजट से तमाम अपेक्षाएं करते हुए प्रस्ताव दिया है। जिसमें पश्चिमी यूपी के लिए एम्स, बुंदेलखंड के लिए आईआईटी तथा पूर्वांचल के लिए एक आईआईएम की मांग प्रमुख है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले साल पेश किया था इतना बजट:

जानकारी के लिए बता दें कि, पिछले साल सरकार ने यूपी का 5,12860.72 करोड़ का बजट इस बार पेश किया था। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए बताया था कि, वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए योगी सरकार ने 10 हजार 967 करोड़ 87 लाख की नई विकास योजनाओं के वित्त पोषण के प्रस्ताव को बजट में शामिल किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT