Kannauj Bus Accident
Kannauj Bus Accident Priyanka Sahu -RE
उत्तर प्रदेश

कन्नौज: ट्रक-बस की जबरदस्‍त भिड़ंत, फटा डीजल टैंक

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बीती रात शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा (Kannauj Bus Accident) होने की खबर सामने आई है, यहां के जीटी रोड हाइवे के पास डबल डेकर बस और ट्रक इन दोनों की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हुई और फिर ट्रक का डीजल टैंक फट गया, जिससे ट्रक और बस दोनों में आग लग गई।

इस हादसे में कितने लोगों की मौत :

कन्नौज के इस जबरदस्त दर्दनाक हादसे में अपनी जान गंवा बैठे लोगों का सटीक आंकड़ा तो पता नहीं चला है, लेकिन खबरों के अनुसार, बस में सवार करीब 20 यात्रियों की जलने के कारण मौत हो गई है।

वहीं, कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया, 'बस में करीब 45 यात्री सवार थे, 25 लोगों को बचाया गया, जिनमें से 12 को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया है, जबकि 11 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। 2 लोग बिल्कुल सुरक्षित हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है।' साथ ही आईजी का यह कहना भी है कि, '18 से 20 लोग लापता हैं, हो सकता है कि उनकी मौत हो गई हो, लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। हादसा इतना भयानक था कि, शव बुरी तरह जल चुके हैं और सिर्फ डीएनए टेस्ट से ही मौत का स्पष्ट आंकड़ा पता चल पाएगा। यहां तक कि बस के अंदर से अभी शव तक नहीं निकाले गए हैं।'

हादसा कितना भयानक था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है। इस हादसे में दोनों वाहनों में लगी भीषण आग का एक वीडियो भी सामने आया है, जो आप यहां देख सकते हैं।

इस घटना पर PM मोदी सहित अन्‍य मंत्रियों ने जताया शोक :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा- 'उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुःख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान :

वहीं, इस दर्दनाक हादसे के बाद राज्‍य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही CM योगी ने घटना पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट भी मांगी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुःख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। वहीं, जिले के डीएम और एसपी को फौरन मौके पर जाकर राहत कार्य देखने का आदेश देते हुए घायलों को तत्काल मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।

राष्ट्रपति ने किया दुःख व्‍यक्‍त :

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुई दर्दनाक बस दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुःख हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
कन्नौज में सड़क हादसे में बस और ट्रक की टक्कर में लगी भीषण आग से 20 लोगों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं। मृतकों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
कांग्रेस पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT