बस-कंटेनर की टक्‍कर से बड़ा हादसा Social Media
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोहरे का काल, बस-कंटेनर की टक्‍कर से हुआ बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश के नोएडा में दनकौर क्षेत्र में स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक बस कंटेनर से टकरा गई।

Priyanka Sahu

उत्‍तर प्रदेश, भारत। सर्दी का मौसम है, ऐसे में सुबह-सुबह घना कोहरा काल बना हुआ है, जिसके चलते सड़क हादसे हो रहे है। इस बीच अब ताजा खबर उत्तर प्रदेश के नोएडा से सामने आई है। यहां दनकौर क्षेत्र में स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर आज मंगलवार को सुबह घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया है।

बस और कंटेनर के बीच हुई टक्कर :

बताया जा रहा है कि, कोहरा अधिक होने के कारण उत्तर प्रदेश के नोएडा में दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत पैरिफेरल और गलगोटिया के बीच आगरा से नोएडा जाने वाले रास्ते पर बस की कंटेनर से टक्कर हो गई, जिसमें 10-15 लोग घायल हो गए। साथ ही इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। बस कंटेनर से टकराने से रेलिंग से नीचे उतर गई। इस दौरान हादसे के बारे में पता लगते ही मौके पर गौतमबुद्ध नगर की पुलिस पहुंची और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बताया कि, ''थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत पेरिफेरल और गलगोटिया के बीच आगरा से नोएडा जाने वाले रास्ते पर बस और कंटेनर के बीच सड़क दुर्घटना में 10-15 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को पुलिस अस्पताल पहुंचा रही है। एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है।''

घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में कराया भर्ती :

हादसे को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, कंटेनर अचानक से रास्ते में रुक गया था, ऐसे में पीछे से आ रही बस घने कोहरे के कारण कंटेनर से जा टकराई। इस दौरान हादसे का शिकार हुई बस में तकरीबन 60 यात्री सवार थे। तो वहीं, पुलिस ने सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन फिर भी इलाज के वक्‍त एक युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे गई है एवं अन्‍य घायलों का उपचार जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT