कक्षा 10 की छात्रा बनी एक दिन की थाना प्रभारी
कक्षा 10 की छात्रा बनी एक दिन की थाना प्रभारी Shashikant Kushwaha
उत्तर प्रदेश

शक्तिनगर : कक्षा 10 की छात्रा बनी एक दिन की थाना प्रभारी

Author : Shashikant Kushwaha

शक्तिनगर, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का शक्तिनगर थाना चर्चाओं पर है यहां पर मिशन शक्ति के तहत शुक्रवार को शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथलेश मिश्रा ने संत जोसेफ स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा आकांक्षा श्रीवास्तव को एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया। छात्रा ने प्रभारी की कुर्सी संभालते ही पूरे थाना परिसर का निरीक्षण किया और पीड़ितों की फ़रियाद सुनकर, तत्काल उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।

महिला सशक्तिकरण को लेकर छात्रा को बनाया थाना प्रभारी :

मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से थाना प्रभारी निरीक्षक मिथलेश मिश्रा ने शुक्रवार को कक्षा 10 की छात्रा आकांक्षा श्रीवास्तव को एक दिन के लिए शक्तिनगर थाना का प्रभारी बनाया। छात्रा ने कोतवाल की कुर्सी पर बैठकर फरियाद सुनीं और अपने विवेक से उनका निर्णय दिया। कई महिलाओं ने पारिवारिक समस्याओं को लेकर छात्रा से शिकायतें कीं, छात्रा आकांक्षा श्रीवास्तव ने तत्काल संबंधित बीट के प्रभारी को शिकायत के निस्तारण के निर्देश दिए।

छात्राओं और महिलाओं को जागरूक करने की है पहल :

शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथलेश मिश्रा ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए निर्णय लिया गया है। महिलाओं और लड़कियों के साथ बढ़ रही छेड़छाड़ की घटनाओं के मद्देनजर छात्राओं और महिलाओं को जागरूक करने के लिए एक नई पहल की गई है। वहीं छात्रा आकांक्षा श्रीवास्तव भी एक दिन के लिए थाना प्रभारी का पदभार मिलने से बहुत खुश दिखी।

एक दिन की थाना प्रभारी छात्रा ने कहा :

एक दिन के लिए शक्तिनगर थाना प्रभारी बनी आकांक्षा श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी पुलिस के इस तरह के कदम से महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा और समाज में महिलाओं के बीच अपने अधिकारों को जानने और समझने की ललक बढ़ेगी। अपने एक दिन के कार्यकाल के दौरान आकांक्षा श्रीवास्तव ने कई प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया और संबंधित बीट प्रभारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। एक दिन का इंस्पेक्टर बनने से आकांक्षा श्रीवास्तव खुश दिखे, लेकिन आकांक्षा का सपना आईएएस बनकर देश की सेवा करना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT