मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  RE
उत्तर प्रदेश

CM योगी ने इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसियेशन द्वारा आयोजित MSME उद्यमी महासम्मेलन को किया संबोधित

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • लखनऊ इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसियेशन द्वारा आयोजित MSME उद्यमी महासम्मेलन।

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को किया संबोधित।

  • कार्यक्रम में प्रदेशभर से एमएसएमई स्टार्टअप उद्यमियों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसियेशन द्वारा आयोजित MSME उद्यमी महासम्मेलन में हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मार्स ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ट्रांसफॉर्मिंग एमएसएमई टुवॉर्ड्स इंडस्ट्री 4.0 एंड स्किल 48 से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें प्रदेशभर से एमएसएमई स्टार्टअप उद्यमियों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। उन्होंने इस कार्यक्रम में आए सभी उद्यमियों का स्वागत किया और कार्यक्रम को संबोधित किया।

योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में उधमियों का स्वागत करते हुए कहा कि, "पहले यूपी में उद्यम के लिए माहौल और सरकार के स्तर पर प्रोत्साहन व संरक्षण ना होने पर उद्यमी हतोत्साहित था। 2017 में प्रदेश में हमारी सरकार आने के बाद अपने परंपरागत उत्पादों को 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' के रूप में प्रमोट करने के कार्यक्रम का परिणाम हम सबके सामने है।"

उन्होंने कहा कि, "कंपटीशन के दौर में प्रोडक्ट की क्वालिटी पर विशेष ध्यान देना होगा। उसकी पैकेजिंग पर और ज्यादा कार्य करना होगा। अगर आपका उत्पाद अच्छा होगा तो ग्राहक को आपका जरूर सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि, जो दिखता है वो बिकता है इसी के तहत काम करने की जरूरत है। आपका प्रोडक्ट तो अच्छा होना ही चाहिये पैकेजिंग भी अच्छी होनी चाहिए। केंद्र सरकार और हम मिलकर उद्मियों के विकास के लिए काम कर रहे हैं।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि, "वर्ष 2027 तक भारत, दुनिया की टॉप 03 की अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा। भारत सरकार के सहयोग से 'उत्तर प्रदेश पैकेजिंग इंस्टिट्यूट' की स्थापना के कार्यक्रम को तेजी के साथ आगे बढ़ाया गया है। बुंदेलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के पहले चरण में ही फोरलेन की कनेक्टिविटी के साथ हम एयरपोर्ट भी देने जा रहे हैं। मैं आश्वस्त करता हूं कि सभी उद्यमियों और बिजनेसमैन को सरकार की ओर से सकारात्मक सहयोग प्राप्त होगा। हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि स्थानीय प्रोडक्ट को प्राथमिकता दें।"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि, "कोरोना कालखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कहा था...Vocal for Local, यही 'आत्मनिर्भर भारत' की सबसे बड़ी ताकत है। 'विकसित भारत' की जो संकल्पना है उसकी आधारशिला कोई है तो वह हमारे परंपरागत उत्पाद हैं, जिसमें हम MSME कहते हैं। उत्तर प्रदेश ने उसका सरलीकरण करते हुए उसे 'एक जनपद-एक उत्पाद' के रूप में आगे बढ़ाने का कार्य किया है।"

उन्होंने कहा कि, आज उत्तर प्रदेश का 'निवेश मित्र पोर्टल' देश का सबसे बड़ा ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो 400 से अधिक क्लीयरेंस एक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने का कार्य कर रहा है। पूरी दुनिया विश्वसनीयता की दृष्टि से आज भारत की तरफ देख रही है और भारत में उत्तर प्रदेश की तरफ देख रही है, तो स्वाभाविक रूप से यह समय आपका है। सरकार टेक्नोलॉजी का भी उपयोग करना चाहती है और आपकी हर समस्या का समाधान भी करना चाहती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT