गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश वर्ष कार्यक्रम में पहुंचे CM
गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश वर्ष कार्यक्रम में पहुंचे CM Social Media
उत्तर प्रदेश

गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश वर्ष कार्यक्रम में पहुंचे CM योगी, प्रदेशवासियों को दी बधाई

Sudha Choubey

उत्तर प्रदेश, भारत। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज शुक्रवार को गुरु तेग बहादुर (Guru Tegh Bahadur) जी के 400वें प्रकाश वर्ष कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे हैं। यहां उन्होंने मौजूद लोगों को संबोधित किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई दी।

सीएम ने प्रदेशवासियों को दी बधाई:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश वर्ष कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, "मा. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी के सानिध्य में आज राजभवन में हम सभी को गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 401वें प्रकाश पर्व के आयोजन का भागीदार बनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर मैं उपस्थित सभी भाइयों-बहनों व प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं।"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, "गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज जी के चार साहिबजादों ने देश व धर्म के लिए स्वयं का बलिदान कर दिया था। प्रधानमंत्री जी ने 'वीर बाल दिवस' की घोषणा करके वर्तमान पीढ़ी को देश व धर्म के लिए किस भाव के साथ हमें कार्य करना है, उसकी एक नई प्रेरणा प्रदान की है।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि, "विगत वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 'वीर बाल दिवस' की घोषणा की थी। यह दिवस भारत के इतिहास के उन स्वर्णिम क्षणों की ओर हमारा ध्यान आकर्षित करता है, जिससे धर्म व देश सेवा से कभी भी अपने मार्ग से विचलित न होने की प्रेरणा मिलती है।"

उन्होंने कहा कि, "हम मंगल ग्रह तक की यात्रा कर रहे हैं। नए-नए अनुसंधान हो रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से दुनिया बहुत आगे बढ़ चुकी है, लेकिन इस सबके साथ हमें याद रखना होगा कि, इतिहास को विस्मृत कर हम आगे नहीं बढ़ सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, इतिहास के गौरवशाली क्षण हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करते हैं। इतिहास में हुईं गलतियां हमें उसे सुधार करने का एक अवसर प्रदान करती हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT