'बलिया बलिदान दिवस'
'बलिया बलिदान दिवस' Social Media
उत्तर प्रदेश

'बलिया बलिदान दिवस' पर सीएम योगी ने समस्त क्रांतिवीरों को किया नमन, कही यह बात

Sudha Choubey

बलिया, भारत। आज 'बलिया बलिदान दिवस' के खास मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बलिया पहुंचे। इस दौरान वह यहां करीब एक घंटे तक मौजूद रहे और जिला कारागार से ऐतिहासिक जुलूस को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद पुलिस लाइन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।

बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 'आजादी का अमृत महोत्सव' की बेला में स्वतंत्रता आंदोलन में क्रांति का अनुपम अध्याय जोड़ने वाली भूमि, महर्षि भृगु की तपोस्थली जनपद बलिया में आयोजित 'बलिया बलिदान दिवस समारोह' में शामिल हुए। उन्होंने इस कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर सीएम ने जनपद बलिया में अमर शहीद राजकुमार 'बाघ' जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व जुलूस में सम्मिलित हुए। उन्होंने बलिया में अमर शहीद राजकुमार 'बाघ' जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात:

योगी आदित्यनाथ ने 'बलिया बलिदान दिवस' के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, "पूरा देश उत्साह व उमंग के साथ आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष मना रहा है, इस अवसर पर मुझे स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े हुए ऐतिहासिक बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर बलिया आने का अवसर प्राप्त हुआ। मैं ऋषि-मुनियों, क्रांतिकारियों की भूमि बलिया को कोटि-कोटि नमन करता हूं।"

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "सनातन धर्म व संस्कृति के प्रसार हेतु अहर्निश सक्रिय, हिंदू समाज के सशक्तिकरण के लिए सतत प्रयत्नशील, राष्ट्रीय विचारों के प्रबल संवाहक 'विश्व हिंदू परिषद' के स्थापना दिवस की सभी कार्यकर्ताओं और सनातन धर्मियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!"

बलिया जिले की 81वीं आजादी की वर्षगांठ आज:

आपको बता दें कि, आज 19 अगस्त 1942 को बलिया पूरे देश से पांच साल पहले ही स्वतंत्र हो गया था। इस लिहाज से यह बलिया जिले की 81वीं आजादी की वर्षगांठ है। इस आजादी के लिए अनेकानेक सेनानियों को बलिदान होना पड़ा था। तब से यह तारीख इतिहास के पन्नों में बलिया बलिदान दिवस (Ballia sacrifice day) के नाम अमर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT