भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस कार्यक्रम में CM योगी
भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस कार्यक्रम में CM योगी  Social Media
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस कार्यक्रम में CM योगी का संबोधन

Author : Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर आज कई जगहों पर विभिन्‍न कार्यक्रम हो रहे हैं। 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर लखनऊ में डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए।

अंबेडकर विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के कार्यक्रम को संबाधित कर UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के शुरूआत में कहा- बाबा साहब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के सभी सम्मानित आचार्यगण, उपस्थित सभी सम्मानित अतिथिगण और प्यारे बच्चों, मैं आप सभी को आज के इस पावन दिवस की हृदय से बधाई देता हूँ। बाबा साहब जी की पावन जयंती भी है और विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस भी है। आज वैसाखी का पर्व भी है और गुरु गोबिंद सिंह महाराज जी ने आज ही के दिन खालसा पंथ की स्थापना भी की थी। जीवों पर दया का सन्देश देने वाले भगवान महावीर जी की आज पावन जयंती भी है

हम इन महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा प्राप्त करके अपने समाज व राष्ट्र के लिए कुछ कर सकें। इस बात के लिए मैं आप सभी को हृदय से बधाई व शुभकामनाएं देता हूँ। सकारात्मक सोच हमेशा व्यक्ति को आगे बढ़ाती है। नकारात्मकता किसी भी व्यक्ति व समाज को सदैव पतन की ओर ले जाती है। बाबा साहब जी की सोच हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बाबा साहब का यह सपना था कि, हम एक ऐसा समाज बनाए जहां भेद-भाव, अन्याय और शोषण के लिए कोई जगह ना हो।
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

इसके अलावा आज CM योगी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया था और ट्वीट कर लिखा- 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर हजरतगंज, लखनऊ स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उत्तर प्रदेश सरकार बाबा साहब के स्वप्नों को साकार करने हेतु कृतसंकल्पित है।

भारत के सर्वसमावेशी संविधान के शिल्पकार, उत्कृष्ट विधिवेत्ता, अशक्त, शोषित व वंचित समाज के प्रखर स्वर, 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन!
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT