CM योगी
CM योगी Raj Express
उत्तर प्रदेश

महाराणा प्रताप की बात करते हैं, तब देश के शौर्य, स्वदेश, स्वाभिमान और स्वावलंबन का स्मरण होता है: CM योगी

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 'संस्थापक सप्ताह समारोह-2023' में CM योगी

  • CM योगी ने बताया- यह महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की स्थापना का 91वां वर्ष है

  • महाराणा प्रताप के आदर्शों के अनुरूप लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है: CM योगी

उत्‍तर प्रदेश, भारत। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर, महंत योगी आदित्‍यनाथ आज सोमवार को गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 'संस्थापक सप्ताह समारोह-2023' के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 'संस्थापक सप्ताह समारोह-2023' को संबोधित कर कहा- महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद अपने संस्थापकों की भावनाओं और उनके आदर्शों के अनुरूप लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। महाराणा प्रताप की जब हम बात करते हैं, तब देश के शौर्य, स्वदेश, स्वाभिमान और स्वावलंबन का स्मरण होता है।

भारत के सभी महापुरुषों, संतों और ऋषि-मुनियों का एक ही ध्येय था- तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहें।
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

उन्‍होंने यह भी बताया कि, यह वर्ष महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की स्थापना का 91वां वर्ष है।

तो वहीं, गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 'संस्थापक सप्ताह समारोह-2023' का उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद गाजियाबाद से सांसद जनरल विजय कुमार सिंह ने कहा, जो बच्चे महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के स्कूलों और कॉलेजों से निकलकर जाएंगे, वे वास्तव में भारत के बहुत मजबूत स्तंभ होंगे। महाराणा प्रताप के नाम से अपने आप दो चीजें आती हैं-

  1. कभी पीछे नहीं हटना है।

  2. अगर कोई बाधा आ भी जाए तो घबराकर नीचे नहीं झुकना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT