CM योगी ने 'जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा' का किया शुभारंभ
CM योगी ने 'जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा' का किया शुभारंभ Social Media
उत्तर प्रदेश

CM योगी ने विश्व जनसंख्या दिवस पर 'जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा' का किया शुभारंभ

Priyanka Sahu

उत्‍तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सोमवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर लखनऊ में हरी झंडी दिखाकर 'जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा' का शुभारंभ किया एवं होमगार्ड के जवानों ने रैली निकाली।

विश्व जनसंख्या दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई :

लखनऊ में 'जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा' के शुभारंभ के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा- विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मैं समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं। हम सभी जानते हैं कि जनसंख्या स्थिरीकरण के बारे में व्यापक जागरूकता के कार्यक्रम विगत 05 दशकों से देश में चल रहे हैं। एक निश्चित पैमाने पर जनसंख्या समाज की उपलब्धि भी है, लेकिन यह उपलब्धि तभी है जब समाज स्वस्थ व आरोग्यता की स्थिति को प्राप्त कर सके।

स्किल्ड मैनपावर अगर हमारे पास है तो समाज के लिए उपलब्धि होती है। लेकिन जहां बीमारी, अव्यवस्था हो, पर्याप्त संसाधनों का अभाव हो, वहां जनसंख्या विस्फोट अपने आप में एक चुनौती भी होती है।
उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

मातृ और शिशु मृत्यु दर में उ.प्र. ने अपने रिकॉर्ड को अच्छा किया :

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आगे यह भी बताया कि, ''मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में उ.प्र. ने पहले की तुलना में अपने रिकॉर्ड को अच्छा किया है, लेकिन इसे और बेहतर करने की जरूरत है।''

  • उत्तर प्रदेश, देश में आबादी की दृष्टि से सबसे बड़ा प्रदेश है। जब हम परिवार नियोजन/जनसंख्या स्थिरीकरण की बात करते हैं तो हमें ध्यान में रखना होगा कि जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आगे बढ़े, लेकिन जनसांख्यिकी असंतुलन की स्थिति भी न पैदा होने पाए।

  • जनसंख्या नियंत्रण में आशा बहनें, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत समिति समेत अन्य प्रतिनिधिगण, शिक्षकगण इस कार्यक्रम को स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर और बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ा सकते हैं। इस दिशा में सामूहिक प्रयास होना चाहिए।

  • हमने मस्तिष्क ज्वर से होने वाली मौतों को 95% नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त की है। सबसे बड़ी आबादी का प्रदेश होने के बावजूद उत्तर प्रदेश ने कोरोना प्रबंधन का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है।

  • जनसंख्या स्थिरीकरण की दिशा में इस बेहतरीन प्रयास को हमें जनसहभागिता, धर्म गुरुओं व अंतर्विभागीय समन्वय के माध्यम से आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। हमें पूरा विश्वास है कि उत्तर प्रदेश जनसंख्या स्थिरीकरण के अपने लक्ष्य को जन-जागरूकता के माध्यम से प्राप्त करेगा।

विकास में सबसे बड़ा अवरोध जनसंख्या वृद्धि है :

तो वहीं, आज 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस 2022 के मौके पर CM योगी आदित्‍यनाथ ने ट्वीट कर लिखा- देश और समाज के विकास में सबसे बड़ा अवरोध जनसंख्या वृद्धि है। यह समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार के असंतुलनों का कारक है। आइए, भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने के लिए आज 'विश्व जनसंख्या दिवस' के अवसर पर जनसंख्या वृद्धि के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु संकल्पित हों।

बता दें कि, हर साल की आज की तारीख यानी 11 जुलाई को जनसंख्या नियंत्रण के उद्देश्य से विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। लगातार बढ़ती जनसंख्या ने विकास को प्रभावित किया है, इससे बेरोजगारी, भुखमरी, अशिक्षा जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT