कानपुर में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों के लिए योगी की बड़ी घोषणा
कानपुर में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों के लिए योगी की बड़ी घोषणा Social Media
उत्तर प्रदेश

UP: कानपुर में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों के लिए योगी की बड़ी घोषणा

Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के कानपुर में दबिश देने गई पुलिस की एक टीम पर बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां कर हमला बोला, जिसमें 8 पुलिसकर्मियों की शहादत हुई व कई जख्मी हुए है। अब इसी मामले यानी कानपुर एनकाउंटर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस वार्ता कर अपनी प्रतिक्रिया दी।

पुलिस मुठभेड़ में 2 अपराधी मारे गए :

CM योगी ने इस दौरान कहा, "कानपुर नगर के थाना चौबेपुर में 2 और 3 जुलाई की रात्रि में क्षेत्राधिकारी श्री देवेंद्र मिश्र के नेतृत्व में पुलिस की टीम एक दबिश में गई थी, जिसमें वादी राहुल तिवारी ने धारा 307 में एक मुकदमा दर्ज कराया था। रात्रि में घटना घटित होने के बाद से ही वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए लगातार छापेमारी कर रहे हैं। इसके लिए अनेक टीमें गठित की गई हैं। पुलिस मुठभेड़ में 2 अपराधी मारे गए हैं।"

बेहद मजबूती से हमारे जवानों ने लगातार कार्य किया है। दिन भर की अपनी ड्यूटी के बाद भी माफिया और आपराधिक प्रवृत्ति वाले तत्वों के खिलाफ, जो अभियान चल रहा है, उस अभियान के क्रम में यह टीम दबिश देने गई थी। उसी दौरान यह घटना घटित हुई। अपने सुख, चैन की तिलांजलि देते हुए इन्होंने आपदा, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और नागरिकों की सुरक्षा का कार्य किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रेस वार्ता में CM योगी ने यह भी कहा कि, हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। जवानों ने दिन-रात की परवाह किए बिना शासन के आदेशों का पालन करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाई है। पुलिस के जवानों से जो असलहे छीन कर अपराधी भागे थे, उनमें से कुछ असलहे बरामद भी हुए हैं। शेष पर अभी कार्यवाही चल रही है। इस घटना के लिए जिम्मेदार किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

यूपी के मुख्यमंत्री बोले- मैं इन बहादुर जवानों को उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता की सुरक्षा हेतु अपने आप को बलिदान करने के लिए, उनकी शहादत को कोटि-कोटि नमन करता हूं। शोक संतप्त परिजनों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है। उत्तर प्रदेश सरकार, अपने प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के साथ-साथ हर शासकीय व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए उत्तरदायी हर कर्मी, उसके परिवार और उनके सुख-दुःख में सदैव खड़ी होने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

CM योगी की प्रेस वार्ता की मुख्य बातें :

  • जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है, इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा, कानूनन वह व्यक्ति इस घटना की सजा भी भुगतेगा। मैं इस बात का विश्वास दिलाता हूं कि हमारे जवानों का यह बलिदान किसी भी स्थिति में व्यर्थ नहीं जाएगा।

  • मैंने परिजनों को इस बात के लिए आश्वस्त किया है कि इस दुःख की घड़ी में हम उनके साथ हैं। जवानों ने जिस मजबूती के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है, उसके लिए उनके कर्तव्यों के प्रति हम सबकी विनम्र श्रद्धांजलि है।

  • प्रत्येक शहीद परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में अतिरिक्त ₹01 करोड़ सरकार की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे।

  • शहादत की कोई कीमत नहीं होती लेकिन @UPGovt अपने इन शहीद जवानों के परिजनों के साथ में पूरी मजबूती से खड़ी है। शहीदों के परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में लेने के साथ ही सरकार असाधारण पेंशन भी उपलब्ध कराएगी।

  • मैं पुन: इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं कि जिन लोगों ने भी इस घटना को अंजाम दिया है, प्रदेश सरकार कानून के दायरे में लाकर उन्हें कठोरतम सजा दिलाने का कार्य करेगी।

योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों की शहादत को किया नमन :

इस दौरान CM योगी ने जनपद कानपुर नगर में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में शहीद पुलिसकर्मियों की शहादत को नमन किया है। उन्होंने आज शहीद पुलिसकर्मियों के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया तथा घायल पुलिसकर्मियों से भेंट कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT