बस भेजने मे देरी ना करे कांग्रेस : BSP अध्यक्ष मायावती
बस भेजने मे देरी ना करे कांग्रेस : BSP अध्यक्ष मायावती Social Media
उत्तर प्रदेश

बस भेजने मे देरी ना करे कांग्रेस : BSP अध्यक्ष मायावती

Author : Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष ने कहा कि बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक अपने घरों में जाने के लिये काफी बेसबरी से इन्तजार कर रहे हैं। राज्यों की सरकारों को भी अपने-अपने राज्यों में श्रमिक प्रवासियों की खाने व ठहरने तथा उनके घर वापसी की व्यवस्था करनी चाहिये।

बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर कहा ''बी.एस.पी. का यह भी कहना है कि यदि कांग्रेस पार्टी के पास वास्तव में 1,000 बसें हैं तो उन्हें लखनऊ भेजने में कतई भी देरी नहीं करनी चाहिये, क्योंकि यहाँ भी श्रमिक प्रवासी लोग भारी संख्या में अपने घरों में जाने का काफी बेसबरी से इंतज़ार कर रहें हैं।"

उन्होंने कहा '' इसके साथ ही, राज्यों की सरकारों से भी यह कहना है कि वे अपने-अपने राज्यों में श्रमिक प्रवासियों की खाने व ठहरने तथा उन्हें सरल प्रक्रिया के ज़रिये बसों व ट्रेनों आदि से भेजने की उचित व्यवस्था जरूर करें।"

बसपा अध्यक्ष मायावती ने केन्द्र सरकार से अपील की है कि वह राज्यों की आर्थिक स्थिति को खास ध्यान में रखकर तथा मानवता व इन्सानियत के नाते भी खुद अपने खर्च से श्रमिक प्रवासियों को बसों व ट्रेनों आदि से सुरक्षित भिजवाने के लिए जरूर सकारात्मक कदम उठाएं। उन्होंने कहा ''केन्द्र सरकार से अपील है कि वह राज्यों की आर्थिक स्थिति को खास ध्यान में रखकर तथा मानवता व इन्सानियत के नाते भी खुद अपने खर्च से श्रमिक प्रवासियों को बसों आदि से सुरक्षित भिजवाने के लिए जरूर सकारात्मक कदम उठाएं।"

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT