Om Prakash Rajbhar
Om Prakash Rajbhar Social Media
उत्तर प्रदेश

लखनऊ के बाद उठी गाजीपुर जिले का नाम बदलने की मांग, OP राजभर ने CM योगी को लिखी चिट्ठी

Sudha Choubey

लखनऊ, भारत। बीते दिन उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के सांसद संगम गुप्ता ने लखनऊ जिले का नाम बदलने की मांग की, जिसके लिए उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी थी, जिसके बाद अब गाजीपुर जिले का नाम बदलने की मांग उठी है। यह मांग सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने की है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है।

बता दें कि, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ से गाजीपुर ज‍िले का नाम बदलकर व‍िश्‍वाम‍ित्र नगर करने की मांग की है। ओपी राजभर ने इसके ल‍िए सीएम योगी को पत्र भी लिखा है। इससे पहले सुभासपा के राष्‍ट्रीय सच‍िव भी इस संबंध में CM Yogi को पत्र ल‍िख चुके हैं। ओपी राजभर ने पत्र लिखकर कहा है कि, गाजीपुर का नाम बदलकर विश्वामित्र नगर किया जाए।

ओपी राजभर ने सीएम योगी को लिखा पत्र:

ओपी राजभर ने सीएम योगी को पत्र ल‍िखकर कहा कि, "गाजीपुर के पौराणिक महत्व में महर्षि विश्वमित्र का वर्णन मिलता है। लिहाजा गाजीपुर जिले के नाम को बदलकर विश्वामित्र नगर किया जाना चाहिए।" उन्होंने पत्र में मुख्यमंत्री से इस सन्दर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश देने का भी अनुरोध किया है।सपा के प्रवक्ता और ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने भी ट्वीट कर यह मांग उठाई है।

बताते चलें कि, इससे पहले बीते दिन मंगलवार को बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने भी सीएम योगी को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने लखनऊ का नाम भगवान श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण के नाम पर करने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि, स्थानीय मान्यता के अनुसार त्रेता युग में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने बतौर अयोध्या नरेश श्री लक्ष्मण जी को भेंट दिया था।

भाजपा सरकार में बदले गए इन शहरों और इन रेलवे स्टेशनों के नाम:

  • इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया।

  • फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया गया।

  • मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन किया गया।

  • झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन रखा गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT