सपा विधायक इरफान सोलंकी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
सपा विधायक इरफान सोलंकी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी Raj Express
उत्तर प्रदेश

ED Raid : सपा विधायक इरफान सोलंकी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • इरफान सोलंकी पर दर्ज हैं 17 केस।

  • एक साल से जेल में बंद हैं इरफान सोलंकी।

  • इरफान सोलंकी पर MCC उल्लंघन का भी आरोप।

ED Raids Premises of MLA Irfan Solanki : उत्तरप्रदेश। समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी के कानपुर स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी जारी है। गुरुवार को ईडी अधिकारी इरफान सोलंकी के घर पर पहुंचे और सीसीटीवी कनेक्शन काट दिया। ईडी अधिकारी इरफान के भाई रिजवान सोलंकी के आवास पर भी पहुँच कर छापेमारी कर रहे हैं। दोनों भाई इस समय जेल में हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी पिछले एक साल से जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ प्लाट पर अवैध कब्जा करने की कोशिश करने का आरोप है। इरफान सोलंकी पर करीब 17 केस दर्ज हैं।

जानकारी के अनुसार इरफान सोलंकी के तीन ठिकानों पर ईडी अधिकारी जांच कर रहे हैं। ईडी अधिकारी अर्धसैनिक बल के साथ छापेमारी करने पहुंचे हैं। इरफान सोलंकी फिलहाल मजाराजगंज जेल में बंद हैं। पुलिस भी इरफान सोलंकी से जुड़े कई मामलों में जांच कर रही है। बता दे कि, इरफान सोलंकी ने राज्यसभा चुनाव में मतदान करने के लिए अनुमति मांगी थे लेकिन MP-MLA कोर्ट ने उन्हें इजाजत नहीं दी थी।

जबरन वसूली और जमीन हथियाने के प्रयास के आलावा इरफान सोलंकी पर आदर्श आचार संहिता (MCC) उल्लंघन का भी आरोप है। पिछले दिनों फर्जी दस्तावेजों से विदेश यात्रा करने के ममले में इरफ़ान सोलंकी पर आरोप तय हुए थे।

जेल में बंद पार्टी विधायक इरफान सोलंकी के आवास पर ईडी की छापेमारी पर समाजवादी पार्टी के नेता फखरुल हसन चांद ने कहा, 'जो कोई भी भाजपा के खिलाफ है उसे ईडी, सीबीआई और मुकदमों का सामना करना पड़ेगा। पूरा देश देख रहा है कि भाजपा इरफान सोलंकी के साथ क्या कर रही है और कैसे वे केवल विपक्षी नेताओं से पूछताछ करने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT