बुजुर्ग महिलाओं को जल्द मिलेगा फ्री बस यात्रा का तोहफा
बुजुर्ग महिलाओं को जल्द मिलेगा फ्री बस यात्रा का तोहफा Social Media
उत्तर प्रदेश

बुजुर्ग महिलाओं को जल्द मिलेगा फ्री बस यात्रा का तोहफा

News Agency

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की महिलाओं को राज्य परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने पर योगी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। अपने सरकारी आवास पर परिवहन निगम की 150 नई बसों को हरी झंडी दिखाने से पहले आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज जैसे हम रक्षाबंधन पर 48 घंटे तक बहन-बेटियों के लिए फ्री में बस सेवा दे रहे हैं, वैसे ही बहुत शीघ्र 60 वर्ष से ऊपर की हर माता-बहन को प्रदेश में फ्री बस सेवा देंगे। उन्होंने कहा '' मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि जब यह प्रस्ताव मेरे पास आया तो मैंने कहा कि रक्षाबंधन से अच्छा दिन क्या हो सकता है। हर जिले को दो-दो बसें दीजिए। आज मध्य रात्रि से हम बहन और बेटियों को 48 घंटे तक फ्री में बस सुविधा उपलब्ध कराने जा रहे हैं। तब तक हर जिले में दो-दो बसें पहुंच चुकी होंगी। ''

मुख्यमंत्री ने परिवहन निगम की ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का जिक्र करते हुए कहा '' प्रदेश की आवश्यकता के साथ वैश्विक परिवेश में कहां, क्या आवश्यकता है, उसके अनुसार हमें अपने इंस्टीट्यूट को तैयार करना होगा। अपनी वर्कशाप को आईटीआई और पॉलिटेक्निक के साथ जोड़कर अधिक से अधिक अभ्यास कराने का प्रयास करना होगा। ''

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती सड़क दुर्घटना से होने वाली मौतें हैं। कोरोना जैसी महामारी, जिसने दुनिया की हालत पस्त कर दी, उस दौरान भी हमें मौतों को न्यूनतम रखने में सफलता मिली, लेकिन सड़क दुर्घटना के पीछे क्या कारण हैं, इसे हमने ढूंढने और उसके तह में जाने की आवश्यकता है। अगर हम इसमें सफल हो पाएंगे, तो निश्चित ही कहीं न कहीं इसे कंट्रोल करने में मदद मिलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT