कानपुर की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग
कानपुर की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग Social Media
उत्तर प्रदेश

कानपुर की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर भेजी गयीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सामने आई बड़ी खबर

  • कानपुर की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

  • मौके पर भेजी गयीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

  • आग लगने के बाद यहां मचा हड़कंप

  • कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

कानपुर, भारत। रोजाना किसी न किसी राज्य से आग लगने की खबर सामने आती रहती है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) जिले से सामने आया है। खबर आई है कि, कानपुर के डिलाइट पिक्चर हॉल के पीछे एक कॉलोनी में प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई । आग लगने के बाद यहां हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रेलबाजार थाना क्षेत्र के जीआरपी बैरक के पीछे प्लास्टिक गोदाम की है। जहां, अचानक भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग विकराल हो गई और भीषण लपटें बाहर तक आने लगीं। इससे आसपास के लोग दहशतजदा हो गए और बाहर निकल आए।

आग लगने की के बाद के बाद इसकी सूचना पुलिस और दमकल कर्मी को दी गई। आग लगने की सूचना पाकर जीआरपी थाना प्रभारी और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। हालांकि, दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया।

जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, वैसे ही जीआरपी थाना प्रभारी राम कृष्ण द्विवेदी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल की पांच गाड़ियों के आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा टला है। जीआरपी बैरक के पीछे रेलवे की संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

अग्निशमन अधिकारी ने कही यह बात:

कानपुर के अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, "12 बजे हमें सूचना मिली कि डिलाइट पिक्चर हॉल के पीछे एक कॉलोनी में प्लास्टिक की फैक्ट्री में आग लगी है। मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेज दी गई। आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT