उत्तर प्रदेश के हज़रतगंज इलाके में इंडियन बैंक में आग
उत्तर प्रदेश के हज़रतगंज इलाके में इंडियन बैंक में आग  Priyanka Sahu -RE
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के हज़रतगंज इलाके में इंडियन बैंक में आग, मची अफरा-तफरी

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • UP के हज़रतगंज इलाके में इंडियन बैंक में लगी आग

  • बैंक में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग

  • मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 3 गाड़ियां

  • आग पर कंट्रोल करने के प्रयास में जुटी दमकल विभाग की टीम

उत्तर प्रदेश, भारत। देश में कोई न कोई प्राकृतिक आपदा या फिर गंभीर दुर्घटना व अनहोनी की घटनाओं ने जबरदस्‍त तहलका मचा रखा है। इन दिनों गर्मी का मौसम है, ऐसे में आग की घटनाओं का सिलसिला भी लगातार जारी है। अब हाल ही में आज शुक्रवार को उत्‍तर प्रदेश से आगजनी की खबर सामने आई हैं कि, यहां एक बैंक में आग लग गई है।

हज़रतगंज इलाके की इंडियन बैंक में भभकी आग :

बताया जा रहा है कि, आगजनी की घटना उत्तर प्रदेश के हज़रतगंज इलाके की है, यहां इंडियन बैंक है, इसी बैंक में आज शुक्रवार को अचानक से आग भभकने लगी। आग की घटना के बाद पूरे परिसर में सनसनी का माहौल बन गया, बैंक में अफरा-तफरी मचने लगी, इस दौरान वहां मौजूद सभी व्यक्ति सभी अपनी जान बचाने के बाहर निकलने लगे।

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 3 गाड़ियां :

इस बीच आग की घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचित किया गया, जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की 3 गाड़ियां घटनास्‍थल के लिए रवाना हुईं और आग कंट्रोल करने के प्रयास में जुटीं।

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग :

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के हज़रतगंज इलाके में इंडियन बैंक में आग कैसे लगी, इस बारे में अभी तक तो यहीं बात सामने आ रही है कि, शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। हालांकि, आग की इस घटना के दौरान में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT