उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक केमिकल फैक्ट्री में भभकी आग ने मचाया तांडव
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक केमिकल फैक्ट्री में भभकी आग ने मचाया तांडव Social Media
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक केमिकल फैक्ट्री में भभकी आग ने मचाया तांडव

Author : Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। देश में एक तरफ 75वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न बन रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक केमिकल फैक्ट्री में आग ने तांडव मचा कर अफरा-तफरी का माहौल बना दिया।

इंडस्ट्रियल इलाक़े में एक कैमिकल फैक्ट्री में भभकी आग :

बताया जा रहा है कि, उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद के पांडव नगर इंडस्ट्रियल इलाक़े में आज रविवार को घटना सुबह करीब नौ बजे के आस-पास एक कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार, इस फैक्ट्री में प्रिंटिंग में इस्तमाल होने वाली इंक बनती है। फैक्ट्री में रखे केमिकल भरे ड्रमों के फटने की वजह से देखते ही देखते यह आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई और आग की लपटें आसमान को छूने लगीं। केमिकल से उठ रहे घने काले धुएं से आसपास के इलाके में शाम ढलने का एहसास होने लगा था। तो वहीं, इस घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचित किया गया।

आग पर काबू करने की कोशिश में जुटी दमकल विभाग की टीम :

आग की घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम घटनास्‍थल के लिए रवाना हुई और मौके पर पहुंच कर पांडव नगर इंडस्ट्रियल इलाके में केमिकल फैक्ट्री की आग पर काबू करने की कोशिश में जुटी। बताया जा रहा है कि, अग्निशमन विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद रही। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि, ''इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है। फैक्ट्री में रखे केमिकल भरे ड्रमों के फटने की वजह से आग ने विकराल रूप लिया था।''

मिली जानकारी के अनुसार, यह फैक्ट्री शिवा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के पास है। इस घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें साफ दिख रहा है कि, किस तरह आग की लपटें उठ रही हैं और धुएं का गुबार आसमान में फैल रहा है। काले धुएं को देखकर आग की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

बता दें कि, देश में अब महामारी कोरोना के संक्रमण का दौर कुछ हद तक कम होने से परेशानी से थोड़ी राहत है, लेकिन अन्‍य घटनाओं से लोगों की परेशानी रूकने का नाम नहीं ले रही, कहीं न कहीं कुछ न कुछ अनहोनियां हो ही रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT