गाजियाबाद जिले की खोड़ा कॉलोनी में एक फैक्‍ट्री में भीषण आग से मची अफरा-तफरी
गाजियाबाद जिले की खोड़ा कॉलोनी में एक फैक्‍ट्री में भीषण आग से मची अफरा-तफरी Syed Dabeer Hussain - RE
उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद जिले की खोड़ा कॉलोनी में एक फैक्‍ट्री में भीषण आग से मची अफरा-तफरी

Author : Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। देश में आज आगजनी की घटना कुछ ज्‍यादा ही तहलका मचा रही हैं, क्‍योंकि इससे पहले आज राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के पुरानी सीमापुरी इलाके की एक तीन मंजिला इमारत में आग भभकी, इसके अलावा उत्तर प्रदेश में कानपुर के तलवा मंडी में एक रूई की गोदाम में भीषण आग लगी और अब गाजियाबाद जिले की खोड़ा कॉलोनी से भी आग की घटना सामने आई है।

गैस सिलेंडर फटने से इलाके में अफरा-तफरी :

बताया जा रहा है कि, गाजियाबाद जिले की खोड़ा कॉलोनी में इतवार बाजार की गली नंबर-1 में तीन मंजिला मकान है, जिसमें नमकीन चिप्स बनाने का काम हो रहा था। इसी दौरान आज मंगलवार को सुबह के वक्‍त ही इस तीन मंजिला नमकीन फैक्ट्री में भीषण आग लगी, जिसके कारण गैस सिलेंडर फटने लगे एवं इलाके में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। तो वहीं, आग की इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, खोड़ा कॉलोनी में इतवार बाजार की गली नंबर-1 के इस तीन मंजिला मकान में नमकीन फैक्‍ट्री में गैस सिलेंडर और काफी मात्रा में तेल से भरा ड्रम भी रखा हुआ था, इसी के चलते आग ने भंयकर रूप ले लिया। हालांकि, आग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इतना ही नहीं जब फैक्‍ट्री में आग लगी और सिलेंडर ब्लास्ट हुआ तो मकान की छत भी गिर गई।

कहा जा रहा है कि, आग की यह घटना गैस लीकेज होने के कारण हुई है। इस बारे में सीएफओ सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, ''आग मंगलवार सुबह करीब 5:55 बजे पर लगी थी और अब इस पर काबू पा लिया गया है। इस हादसे में किसी तरह के जनहानि नहीं हुई। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण गैस लीकेज होना सामने आ रहा है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT